रेगिस्तान की धूप में नंगे पांव खड़ी हिना खान दे रही हैं इठलाते पोसेस, फैंस ने कहा - मैडम फैशन के चक्कर में पैर मत जलाओ
हिना खान ने हाल ही में रेगिस्तान की रेत में खड़े होकर दमदार फोटोशूट करवाया है इस कड़ी धूप में हिना का सिज़लिंग अवतार देखने को मिला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनग्लासेस पहने हिना खान की जुल्फे हवा में उड़ती नजर आ रही हैं. लेकिन सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस कड़ी धूप में हिना खान नंगे पांव खड़ी दिख रही हैं.
जो लोग इस कड़ी धूप में बाहर निकल रहे हैं उन लोगों को एहसास होगा कि इस धूप में बाहर घूमना तो बहुत दूर की बात है बाहर कदम नहीं रखा जा सकता.
ऐसे में हिना खान के फैंस उनसे कह रहे हैं कि- मैडम फोटो के चक्कर में नंगे पांव मत खड़े रहो...
वहीं बात करे हिना खान के लुक की तो इस दौरान इन्होंने स्काई ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और प्लाजो कैरी किया हुआ है. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में हिना खान अपनी मां पर प्यार लुटाती दिख रहीं हैं. हिना अपनी मां को गले लगाए बैठी हुई हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने अपने कैप्शन में लिखा कि -प्लांटिंग माय फीट्स इंटू डिस गॉर्जियस एटरनिटी ऑफ ड्यून्स...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -