'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर करीब आए ये पांच कपल्स, किसी का हुआ ब्रेकअप तो किसी ने रचा ली शादी
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' छोटे पर्दे का चर्चित सीरियल है. यह टीवी शो करीब दस साल से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो के सेट पर कई सेलेब्स एक दूसरे से दिल लगा बैठे. इनमें से कुछ ने शादी कर ली है तो कुछ का ब्रेकअप हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये रिश्ता क्या कहलाता है में नमन का किरदार निभाते थे अंशुल पांडे और करिश्मा का रोल प्ले करती थीं प्रियंका उधवानी. दोनों सीरियल में काम करने के दौरान करीब आए. छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
लता सभरवाल और संजीव सेठ भी इसी सीरियल के सेट पर मिले थे. काम के दौरान दोनों को प्यार हुआ. दोनों ने शादी रचा ली और खुशहाल मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
एक्टर्स कांची सिंह और रोहन मेहरा ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्श और गायु का रोल प्ले करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ अफेयर में रहे. पिछले साल दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहिना सिंह ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने रील लाइफ पति ऋषि देव सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं. कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
हिना खान रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात भी ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी. रॉकी जायसवाल ये रिश्ता के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे और हिना लीड एक्ट्रेस.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -