Hina Khan Photos: हिना खान की कैसी हो गई हालत! चेहरे पर पड़े निशान देख फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस बोलीं- परिवार में सब...
हिना खान (Hina Khan) ने नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हिना खान का हाल देख उनके फैंस परेशान हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहीना खान लेटेस्ट तस्वीरों में गले में मास्क लटकाए दिख रही हैं. हिना के चेहरे पर मास्क के कारण लाल निशान बन गए हैं.
हिना खान की यह तस्वीरें देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं. हिना खान ने ये तस्वीरें बाथरुम में क्लिक की हैं.
दरअसल, हिना खान का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है. ऐसे में एक्ट्रेस 24 घंटे मास्क लगाए रहती हैं, जिसके कारण उनके चेहरे पर निशान बन गए हैं.
हिना खान ने तस्वीरों के साथ कैप्शन भी शेयर किया है. हिना ने लिखा,
'कड़वी हकीकत: इन दिनों जिंदगी और इंस्टाग्राम दोनों बस अच्छी तस्वीरें खींचने और अच्छे नजारों को रिकॉर्ड करने के बारे में है.'
हिना ने साथ ही लिखा, 'लेकिन ये 2020x2(2022) है और मुझे लगता है कि हकीकत साल 2020 से दोगुनी ज्यादा भयानक है.'
हिना ने कैप्शन में लिखा, 'परिवार में हर कोई पॉजिटिव हो गया हो और आप ही नेगेटिव हों तो मास्क और सैनिटाइजर से 24x7 लैस रहना पड़ता है और परिवार की देखभाल करनी पड़ती है. ये कहना ठीक होगा कि निशान बाकी रह जाएंगे, जैसे मास्क पहनकर रहने से मेरे चेहरे पर रह गए हैं.'
हिना खान ने फैंस से लड़ने की अपील करते हुए कहा ' चलिए कोशिश करते हैं और फिर से लड़ते हैं. जख्मों और युद्ध के निशानों के साथ. किसी योद्धा की तरह. ये वक्त भी गुजर जाएगा.'
हिना खान ने साथ ही लिखा, 'जब जिदंगी नींबू दे तो हमें उससे शिकंजी बनानी है...'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -