Hindi Voices For South Stars: Pushpa से लेकर Baahubali तक... साउथ की कई हिट फिल्मों की हिंदी डबिंग कर चुके हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
संकेत म्हात्रे एक फ़ेमस वॉयसओवर आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर के लिए कई साउथ फिल्मों में वॉइस ओवर किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. लेकिन क्या आप जानते हैं 'पुष्पा' की इस दमदार आवाज को हिंदी में हम तक पहुंचाने का काम बॉलीवुड एक्टर श्रेयष तलपड़े ने किया है. जी हां पुष्पा द राइज में अल्लू अर्जुन की आवाज को हिंदी में डब श्रेयष तलपड़े ने किया है.
फिल्म बाहुबली में प्रभास की उस दमदार आवाज को भला कोई कैसे भूल सकता है. लेकिन हम आपको बता दें कि बाहुबली में प्रभास की आवाज का हिंदी जब एक्टर शरद केलकर ने किया था. शरद केलकर बाहुबली के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
साउथ फिल्मों में कॉमेडी एक्टर ब्रह्मानंदम की मिमिक्री आपको हंसने पर जरूर मजबूर कर देती होगी. लेकिन ब्रह्मानंदम की इस साउथ भाषा को हिंदी में डब करने वाले विनोद कुलकर्णी हैं. विनोद कुलकर्णी अभिनेता ब्रह्मानंदम के लिए कई बार अपना वॉइस दे चुके हैं.
साउथ फिल्म एक्टर राणा दग्गुबती के लिए कई बार मनोज पांडे ने अपनी आवाज में हिंदी डब की है.
राजेश कावा कई सुपरहिट साउथ फिल्मों में सुपरस्टार विजय और धनुष के आवाज की हिंदी डबिंग कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -