कुमकुम भाग्य की कास्ट ने खूब खेली होली, लाल, हरे, नीले रंग में सराबोर दिखे सभी कलाकार
होली की खुमारी अब सबके सिर चढ़कर बोल रही है. अब क्या करें होली का त्योहार है ही इतना खास कि कोई भी रंगों से दूर रह ही नहीं पाता. होली में अभी 4 दिन बाकी है उससे पहले कुमकुम भाग्य की टीम ने भी खेली होली. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी टीवी के इंस्टाग्राम पर कुमकुम भाग्य के सेट से कई तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें पूरी कास्ट रंगों से सराबोर नजर आ रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
दरअसल ज़ी टीवी होली से पहले होली स्पेशल एपिसोड यानि प्यार वाली होली लेकर आ रहा है जिसमें कुमकुम भाग्य की टीम भी नजर आई और शो के कलाकारों ने एक दूसरे संग जमकर होगी खेली. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये होली स्पेशल एपिसोड में शब्बीर आहलूवालिया, मुग्धा चापेकर, कृष्णा कौल, करण वाही, अदा खान, कनिका मान, दीपिका सिंह के साथ साथ और भी टीवी के सितारे अपनी परफॉर्मेंस देते हुए दिखेंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
वैसे इन दिनों होली का नशा हर किसी पर छाया हुआ है. पूरी टीवी इंडस्ट्री पर ही होली का रंग चढ़ा हुआ है. यही कारण है कि रंगों से सिर्फ कुमकुम भाग्य की टीम ही नहीं बल्कि हर कोई सराबोर नजर आ रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस होली स्पेशल एपिसोड में भाग्य लक्ष्मी फेम रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे भी मस्ती और धमाल करते दिखाई देंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -