होली की ड्रेस को लेकर हैं कन्फ्यूज़ तो सारा अली खान से लेकर कैटरीना कैफ से लें टिप्स, यादगार रहेगी होली
होली रंगों का त्यौहार है जिसमें सिर से लेकर पांव तक इंसान सिर्फ रंगों से सराबोर नजर आता है. यूं तो होली लाल, नीले, हरे, पीले, नारंगी, बैंगनी जैसे खिले हुए रंगों का त्यौहार है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इन रंगों के अलावा इस त्यौहार पर एक और रंग का खूब महत्व है और वो है सफेद. जी हां...जब कोरे सफेद कपड़ों पर खिल जाते हैं अनेकों रंग तो फिर बात ही कुछ और होती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऐसे में होली पर व्हाइट ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है जिस पर हर रंग खिलकर आता है अगर आप भी होली के लिए कुछ व्हाइट ढूंझ रही हैं और कन्फ्यूज़ हैं तो आलिया भट्ट की ये ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. होली पर व्हाइट ट्रेडिशनल सूट से बेहतर और क्या होगा.
अगर व्हाइट के साथ कुछ कलरफुल कैरी करना चाहती हैं तो प्रियंका की ये प्लाजो कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है. होली पर इस लुक से आप खूब तारीफ बटोरेंगीं.
सारा अली खान की तरफ सिंपल व्हाइट सूट कैरी करें और होली पर खूब खेले रंग और खूब उड़ाए अबीर और गुलाल.
अगर सबसे अलग दिखने का मन है तो बॉलीवुड की मस्तानी यानि दीपिका पादुकोण की तरह जैकेट स्टाइल आउटफिट कैरी कर सकती हैं. होली पार्टी में ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
वहीं इस इंडो वेस्टर्न स्टाइल आउटफिट को लेकर आपकी क्या राय है. व्हाइट प्रिंटेड ये आउटफिट होली पर आपको काफी कूल लुक देगा.
लेकिन आप अगर ट्रेडिशनल या इंडो वेस्टर्न की बजाय कैजुअल लुक में होली मनाना चाहते हैं तो फिर कैटरीना कैफ का ये फंकी लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
अनन्या का ये ऑल इन व्हाइट कैजुअल लुक भी होली 2022 के लिए बेस्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -