Hollywood की इन फिल्मों को मिला 7 से ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड, नहीं देखी तो जरूर बनाए लिस्ट...
Hollywood Movies That Won Most Oscars Awards: साल दर साल ऑस्कर अकेडमी अवॉर्ड के लिए सैकड़ों फिल्में नॉमिनेट होती हैं. लेकिन वो फिल्में कौन सी है जो दुनिया भर में छा जाती है जिसे ऑस्कर की झोली से कई सारे अवॉर्ड मिलते है. तो चलिए बिना देरी किए देखते है ये लिस्ट-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेन हुर: 1959 में आई विलियम वीलर की पीरियड ड्रामा फिल्म बेन-हुर को भी अलग अलग 11 श्रेणियों में अवॉर्ड मिल चुका है. चार्लटन हेस्टन ने फिल्म से सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड जीता था.
वेस्ट साइड स्टोरी: 1961 में आई म्यूजिकल फिल्म थी. जिसका डायरेक्शन जेरेम रोबिन्स और रॉबर्ट वाइस ने किया था. ये फिल्म विलियम शेक्सपीयर के नाटर रोमियो एंड जूलियट के नाटक से इंस्पायर्ड था. इसने कुल 10 अलगअलग श्रेणियों में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किए थे.
द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द रिटर्न ऑफ द किंग: साल 2004 में पीटर जैक्सन की इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अकेडमी अवॉर्ड अपने नाम किया था. फिल्म ने 76वें अकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में 11 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किये थे जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अलावा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और वीएफएक्स भी शामिल थे.
ग्रैविटी: फिल्म ग्रैविटी एक साइंस और मिस्ट्री फिल्म है जिसे बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है. बता दें कि इस फिल्म को 7 अलग अलग श्रेणियों के लिए ऑस्कर मिल चुका है. फिल्म के डायरेक्टर अल्फोंसो कारों को भी बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है.
टाइटैनिक (1997): जेम्स कैमरुन की रोमांटिक फिल्म टाइटैनिक एक सदाबहार फिल्म है. जिसने दुनिया भर में रोमांस और प्यार का थ्रिलिंग कॉम्बिनेशन परोसा. फिल्म के लीड एक्टर्स लिटानार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट रातों रात सुपरस्टार हो गए थे. फिल्म ने 70 वें अकेडमी अवॉर्ड में 11 अवॉर्ड जीते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -