17 साल छोटी सबा को डेट कर रहे ऋतिक रोशन! ये सेलेब्स भी उम्र के फासले कर चुके हैं नजरअंदाज़
ऋतिक और सबा के रिश्ते में जो बात खास है वो ये कि दोनों के बीच उम्र का बड़ा अंतर है. सबा ऋतिक रोशन से 17 साल छोटी हैं. लेकिन इससे पहले भी कई सेलेब्स उम्र के इस फासले को नजरअंदाज कर चुके हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के रिश्ते के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों लिव इन में हैं और आज तक शादी नहीं की है लेकिन गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स एक बेटे को भी जन्म दे चुकी हैं. वहीं दोनों के बीच बड़ा एज गैप भी है. अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स में 14 साल का फर्क है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के प्यार के चर्चे तो हमेशा ही होते हैं. मलाइका तलाकशुदा हैं और 20 साल के बेटे की मां हैं जबकि अर्जुन कपूर अभी कुंवारे हैं. दोनों की उम्र में भी काफी फर्क है. दोनों की उम्र के बीच 11 साल का फर्क है. (फोटो – सोशल मीडिया)
करीना कपूर और सैफ अली खान ने प्यार किया, फिर इजहार किया और फिर शादी कर ली. इनकी शादी को 9 साल हो गए हैं. लेकिन इनके बीच भी उम्र में 11 साल का अंतर है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की लव मैरिज हुई ये रिश्ता परिवार की रजामंदी से तय हुआ था. लेकिन मीरा राजपूत शाहिद कपूर से उम्र में काफी छोटी हैं. दोनों के बीच 14 साल का अंतर है.
निक जोनस भी प्रियंका चोपड़ा से छोटे हैं दोनों के बीच 11 साल का अंतर है लेकिन इन्होंने एज गैप को हमेशा नजरअंदाज किया और दोनों के बीच कुछ है तो केवल प्यार.
अंकिता कुंवर और मिलिंद सोमन के बीच 26 साल का फर्क है. मिलिंद सोमन ने अंकिता कुंवर से गोवा में शादी की थी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों शादी की तैयारियों में जुटे हैं जबकि आलिया रणबीर कपूर से 10 साल छोटी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -