एक्सप्लोरर
किसी ने चुकाए 380 करोड़ रुपये तो किसी को देना पड़ा बंगला-गाड़ी, ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10232825/5b2da423-ebfd-4235-a568-9df6417b0104.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![बॉलीवुड स्टार्स की शादियों से लेकर तलाक तक खूब सुर्खियां बटोरते हैं. जहां स्टार्स शादियों में करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. वहीं इनके तलाक भी कम खर्चीले नहीं होते. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके खर्चीले तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10232825/5b2da423-ebfd-4235-a568-9df6417b0104.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड स्टार्स की शादियों से लेकर तलाक तक खूब सुर्खियां बटोरते हैं. जहां स्टार्स शादियों में करोड़ों रुपये खर्च करते हैं. वहीं इनके तलाक भी कम खर्चीले नहीं होते. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके खर्चीले तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
2/5
![ऋतिक रोशन-सुजैन खान: खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक अब तक का सबसे महंगा तलाक था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक ने बतौर एलिमनी सुजैन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10232808/4b8b7fc3-b06c-48cb-9f88-5b8bf2aab269.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन-सुजैन खान: खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक अब तक का सबसे महंगा तलाक था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक ने बतौर एलिमनी सुजैन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
3/5
![संजय दत्त-रिया पिल्लई: संजय दत्त और रिया पिल्लई का तलाक भी काफी महंगा सौदा साबित हुआ था. कहते हैं कि बतौर एलिमनी रिया पिल्लई ने संजय दत्त से पैसे तो लिए ही साथ ही सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट और महंगी लग्जरी गाडियां भी ले ली थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10232751/4ebaaeee-865d-4cf1-b733-d235616617b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त-रिया पिल्लई: संजय दत्त और रिया पिल्लई का तलाक भी काफी महंगा सौदा साबित हुआ था. कहते हैं कि बतौर एलिमनी रिया पिल्लई ने संजय दत्त से पैसे तो लिए ही साथ ही सी फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट और महंगी लग्जरी गाडियां भी ले ली थीं.
4/5
![करिश्मा-संजय कपूर: करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर 2016 में एक दूसरे से अलग हो गए थे. खबरों की मानें तो तलाक के बाद करिश्मा को बतौर एलिमनी खार स्थित संजय के पिता का घर और 14 करोड़ के बांड्स मिले थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10232732/83ff9fbf-89be-4888-ba24-738341fe7ba2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करिश्मा-संजय कपूर: करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर 2016 में एक दूसरे से अलग हो गए थे. खबरों की मानें तो तलाक के बाद करिश्मा को बतौर एलिमनी खार स्थित संजय के पिता का घर और 14 करोड़ के बांड्स मिले थे.
5/5
![सैफ अली खान-अमृता सिंह: 13 सालों तक साथ रहने के बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे. खबरों की मानें तो बतौर एलिमनी सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपये दिए थे. यह रकम सैफ ने दो किस्तों में चुकाई थी. यही नहीं, सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अली खान के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये देने पड़ते थे.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/10232709/74b84e5f-0ca5-4e91-bb3d-38d6183ebb2d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सैफ अली खान-अमृता सिंह: 13 सालों तक साथ रहने के बाद सैफ और अमृता अलग हो गए थे. खबरों की मानें तो बतौर एलिमनी सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपये दिए थे. यह रकम सैफ ने दो किस्तों में चुकाई थी. यही नहीं, सैफ को उनके बेटे इब्राहिम अली खान के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये देने पड़ते थे.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion