आमिर खान-किरण राव से लेकर ऋतिक रोशन-सुजैन तक, तलाक के बाद भी नहीं आई इन कपल्स के रिश्तों में खटास, आज भी हैं अच्छे दोस्त
बॉलीवुड में रिलेशन बनना और टूटना बेहद कॉमन बात है. मौजूदा दौर में ऐसे कई कपल्स हैं जो तलाक या ब्रेकअप के बाद भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और हर सुख-दुःख में एक-दूजे का साथ देने से नहीं हिचिकिचाते हैं. तलाक या ब्रेक अप के बाद आमतौर पर कपल्स जहां बात करना तो दूर एक दूसरे की शक्ल नहीं देखना पसंद करते, ऐसे में ये सेलेब्स अलग मिसाल पेश करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान-रीना दत्ता-किरण राव: आमिर अपनी पहली पत्नी रीना और दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक ले चुके हैं लेकिन दोनों के साथ ही आमिर अब भी बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अपनी दोनों ही पूर्व पत्नियों के साथ आमिर अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग भी कर रहे हैं.
अरबाज़ खान-मलाइका अरोड़ा: मलाइका और अरबाज ने 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद भी दोनों बेटे अरहान की खातिर जुड़े हुए हैं और जब -जब बेटे की परवरिश के लिए इन्हें एक साथ आना होता है, ये जरूर साथ में मौजूद रहते हैं.
सैफ अली खान-अमृता सिंह: सैफ और अमृता ने 2003 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों (सारा और इब्राहिम) की कस्टडी अमृता को मिली थी लेकिन सैफ भी अमृता के साथ को-पेरेंटिंग करते हैं. सारा के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के दौरान भी दोनों एक साथ पहुंचे थे.
फरहान अख्तर-अधुना भबानी: फरहान और अधुना भी तलाक के बाद अच्छे दोस्त हैं. दोनों अपनी दोनों की बेटियों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. हाल ही में फरहान ने शिबानी दांडेकर से दूसरी शादी की है.
सुजैन खान-ऋतिक रोशन: सुजैन और ऋतिक 2014 में आपसी सहमति से अलग हो चुके हैं लेकिन तलाक के बावजूद इनकी अच्छी दोस्ती है. दोनों फैमिली वेकेशन पर बच्चों के साथ जाते हैं. इसके अलावा वह दोनों बेटों की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -