शानदार फिजिक और सॉलिड बॉडी के दीवाने हैं ये Bollywood Actor, 54 साल का ये स्टार तो आज भी जिम में खूब बहाता है पसीना
पिछले कई सालों से बॉलीवुड में धूम मचा रहे शाहिद कपूर भी शानदार फिजिक के मालिक हैं. खासतौर से कबीर सिंह, उड़ता पंजाब और कमीने फिल्म में उन्होने अपने ऐब्स खूब फ्लॉन्ट किए. आज भी लड़कियां शाहिद की दीवानी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान के बारे में हम क्या कहे. जब वो इंडस्ट्री में आए थे तो काफी दुबले पलते थे. लेकिन आज उनका पूरा ट्रांसफॉर्मेशन हो चुका है. सलमान की उम्र 54 साल है लेकिन आज भी वो घंटो जिम में पसीना बहाते हैं और उनकी मेहनत का असर साफ दिखाई देता भी है.
आज के दौर के एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. टाइगर फिटनेस के दीवाने हैं ये सब जानते हैं और वाकई टाइगर की फिज़िक का कोई मुकाबला नहीं है. वो अपनी सेहत पर काफी ध्यान रखते हैं. वो स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करते हैं. जिसमें अंडे, चिकन, फिश काफी मात्रा में शामिल होता है.
लंबे चौड़े कद के सोनू सूद पंजाब के रहने वाले हैं और उनमें वो बात साफ नज़र आती भी है, जो एक पंजाबी में होनी चाहिए. उनकी सॉलिड बॉडी दबंग, सिंबा, आर….राजकुमार जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनू सूद वेजेटेरियन हैं लेकिन वो अंडे खाते हैं मांस मच्छी नहीं.
ऋतिक रोशन की फिजिक के बारे में हम क्या कहें. इन्हें इंडस्ट्री में आए 20 साल हो चुके हैं लेकिन इनकी बॉडी और भी शानदार होती जा रही है. क्योंकि वर्क आउट से लेकर स्ट्रिक्ट डाइट तक ये अपने रुटीन में फॉलो करते हैं. जिम में ये घंटो पसीना बहाते हैं. फिल्म मोहनजोदारो के लिए रितिक रोशन ने 50 करोड़ रुपये लिए थे. आमतौर पर रितिक हर फिल्म का 40 करोड़ रुपए लेते हैं.
राणा दग्गुबाती ने बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभाया था. उनका रोल नेगेटिव था. बावजूद इसके उन्होंने अपनी फिजिक, 6 पैक ऐब्स और डोलों शोलों से खूब वाहवाही लूटी. लंबे चौड़े कद के राणा आज बॉलीवुड के सबसे शानदार बॉडी वाले एक्टर्स में गिने जाते हैं.
जॉन अब्राहम जब शुरुआत में इंडस्ट्री में आए थे तब उनकी फिजिक इतनी शानदार नहीं थी लेकिन कुछ सालों के बाद उनमें काफी बदलाव आया है. खासतौर से फोर्स के बाद. आज जॉन इंडस्ट्री के सबसे मस्क्यूलर एक्टर में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -