Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhagwaan Dada: कहो ना प्यार है से पहले इस फिल्म में दिखे थे Hrithik Roshan, 12 साल की उम्र में Rajnikanth और Sridevi के साथ शेयर की थी स्क्रीन
रजनीकांत, श्रीदेवी, राकेश रोशन और टीना मुनीम जैसे सितारों से सजी फिल्म भगवान दादा के रिलीज के 35 साल पूरे हो गए हैं. 25 अप्रैल 1985 को पहली बार पर्दे पर दिखी इस फिल्म से जुड़ी कई खास बातें हैं, जिनमें से एक है ऋतिक रोशन का इस फिल्म में होना. (फोटो- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां... 35 साल पहले भगवान दादा फिल्म में ऋतिक रोशन बाल कलाकार के तौर पर नजर आए थे. उस वक्त एक्टर की उम्र केवल 12 साल थी और उन्हें रजनीकांत, श्रीदेवी और अपने पिता राकेश रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म में श्रीदेवी के साथ उनका पहला सीन था जो उनके लिए आज भी बेहद खास है और उन्हें उस सीन की शूटिंग से जुड़ा वो किस्सा आज भी याद है. जब श्रीदेवी का निधन हुआ तब ऋतिक ने उन्हें इस फिल्म के जरिए ही याद किया था. (फोटो - सोशल मीडिया)
तब ऋतिक ने इस फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि भगवान दादा के अपने पहले सीन की शूटिंग के दौरान वो काफी नर्वस थे लेकिन वो श्रीदेवी ही थीं जिन्होंने ऋतिक का हौसला बढ़ाने के लिए खुद को भी नर्वस दिखाया और उस सीन को बेहतरीन सीन बना दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
भगवान दादा फिल्म में राकेश रोशन ने न केवल एक्टिंग की बल्कि इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. यही कारण था कि भगवान दादा के बाद राकेश रोशन कभी भी खुद की प्रोडक्शन में बनी फिल्म में बतौर हीरो नजर नहीं आए. (फोटो - सोशल मीडिया)
भगवान दादा फिल्म का नाम पहले अशोक दादा रखा गया था क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन किया था राकेश रोशन के ससुर जे ओमप्रकाश ने और वो अपनी हर फिल्म का नाम ए अक्षर से रखते थे. लेकिन बाद में किन्ही वजहों से इसका नाम भगवान दादा ही रखा गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
बतौर बाल कलाकार ये ऋतिक रोशन की आखिरी फिल्म थी और इसके ठीक 14 साल बाद अभिनेता ने सिल्वर स्क्रीन पर धमाका किया. उनकी कहो ना प्यार है रिलीज हुई और नई सदी को मिल गया नया सुपरस्टार जिसका जादू आज भी बड़े पर्दे पर खूब चल रहा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -