Hum Apke Hain Kaun 27 Years: हरे सफेद लहंगे से लेकर पीले सूट तक Madhuri Dixit का हर लुक है आइकॉनिक
साल 1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन एक पारिवारिक फिल्म थी. जो अपनी कहानी, गानों के साथ साथ सलमान खान और माधुरी दीक्षित की प्यारी सी रोमांटिक केमिस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. लेकिन इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने ऐसे कई आइकॉनिक लुक दिए जिन्हें आज भी लड़कियां कॉपी करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित ने फिल्म में निशा का किरदार निभाया था और उन्होंने जो भी पहना वो यादगार बन गया. शादी पर जब माधुरी हरी चोली पर सफेद लहंगा पहन कर आईं तो छा गई थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं माधुरी दीक्षित का ये पीला सूट तो याद ही होगा आपको. आज भी माधुरी के आइकॉनिक लुक के चर्चे खूब होते हैं. माई नी माई गाने में माधुरी ने यही सूट पहना था. (फोटो – सोशल मीडिया)
दीदी तेरा देवर दीवाना गाने में जब माधुरी दीक्षित ने बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर ठुमके लगाए तो लड़के ही नहीं लड़कियां भी उन पर फिदा हो गई थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
माधुरी ने फिल्म में लहंगा और साड़ी ही नहीं बल्कि लॉन्ग मिडी और गाउन भी पहना था. इस लाल रंग की मिडी स्टाइल ड्रेस, कर्ली बालों के उनके इस लुक को खूब कॉपी किया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
लाइट पिंक कलर का ये गाउन माधुरी दीक्षित पर खूब जचा और उनका ये लुक इतना फेमस हुआ कि माधुरी की पहचान ही बन गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -