यदि उस आदमी को नहीं पीटते Amitabh Bachchan तो राज़ ही बनी रहती Rekha और उनके अफेयर की बात!
एक समय इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और रेखा की नजदीकियां ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. कहते हैं अमिताभ और रेखा फिल्म ‘दो अनजाने’ से एक दूसरे के करीब आए थे. रेखा और अमिताभ की बीच अफेयर तो काफी समय से चल रहा था लेकिन उसकी पोल खुली थी जयपुर में हुई एक घटना से…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और रेखा फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर गए हुए थे. ऐसे में जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला कि अमिताभ और रेखा शूटिंग के लिए आए हुए हैं तो वहां भीड़ लग गई. कहते हैं इसी भीड़ में से एक आदमी रेखा पर फब्तियां कसने लगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले तो फिल्म की यूनिट ने इस आदमी को समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद जैसे ही इस आदमी ने रेखा पर फब्तियां कसीं, अमिताभ ने आव देखा ना ताव इस आदमी की सार्वजनिक रूप से पिटाई लगा दी.
ख़बरों की मानें तो अचानक हुई इस घटना का अंदाज़ा किसी को नहीं था. ऐसे में यह बात लोगों के बीच आग की तरह फ़ैल गई कि अमिताभ के दिल में रेखा के लिए कुछ तो है, तभी उन्होंने ऐसा कदम उठाया होगा.इस घटना से रेखा के लिए उनकी पजेसिवनेस सामने आ गई थी.
रेखा के कारण अमिताभ की जया के साथ शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव आने की खबरें आने लगी थीं जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी ने रेखा के साथ काम ना करने की कसम खा ली और फिर सिलसिला के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -