Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
KGF स्टार यश जब इंडस्ट्री में आए थे तब उनकी जेब में थे सिर्फ 300 रुपये, आज हैं करोड़ों के मालिक
फिलहाल यश के केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म की रिलीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वैसे बता दें कि फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केजीएफचैप्टर 2 भी बड़ा धमाका करेगी और बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को सिंहासन को भी हिलाकर रख देगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयश का कभी विवादों से नाता नहीं रहा है. उनका किसी के साथ अफेयर की खबरें भी नहीं आई . हालांकि वो राधिका पंड़ित से सीरियस रिलेशनशिप में जरूर थे. जिनसे उन्होंने शादी भी की. ये पति-पत्नी आज एक बच्चे के पैरेंट्स बन चुके हैं. ये सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं.
यश आज भले ही सुपरस्टार बन चुके हैं लेकिन वे आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं. बताया जाता है कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में पहला कदम रखा था तब उनकी जेब में महज 300 रुपये ही थे. मात्र 300 रुपये से शुरुआत करने वाले यश आज 300 करोड़ की बजट वाली फिल्मों की पहली पसंद हैं.
एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ चार्ज करने वाले यश ने केजीएफ की सफलता के बाद अपनी फीस भी बढ़ा दी थी. खबरें हैं कि केजीएफ की अपार सफलता के बाद अब यश एक फिल्म से लिए 14 से 15 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
इस फिल्म के बाद यश ने कई हिट फिल्में दी. यश की गूगली फिल्म तो कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. हालांकि यश को सुपस्टार बनाने का सारा श्रेय 2014 में आई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी को ही जाता है. और फिर साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ ने तो यश को देशभर में एक पहचान दिला दी.
यश ने पिता की बात मानी और अपनी पढ़ाई पूरी की लेकिन एक्टिंग के लिए अब भी उनका जुनून ज्यों का त्यों बना हुआ था. मैसूर में पढ़ाई पूरी करने के बाद यश बेंगलुरू अपने सपनों को पूरा करने पहुंचे. यहां पर यश ने एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन किया. सिनेमा का रुख करने से पहले यश ने टीवी सीरियल में काम किया था. यश रातोंरात स्टार नहीं बने बल्कि शुरु में उन्हें बहुत सारे सपोर्टिंग रोल करने पड़े. 2007 में कन्नड़ फिल्म Jambada Hudugi में उन्हें कैमियो करने का मौका मिला.
राकिंग स्टार कहलाने वाले यश ने कुछ समय तक बेंगलुरु में थिएटर भी किया था. पढ़ाई लिखाई में यश का कभी मन नहीं लगा वे हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहते थे. दसवीं क्लास के बाद यश ने पिता से कह दिया था कि उन्हें पढ़ाई नहीं करनी है लेकिन उनके पिता ने समझाया कि अगर पढ़ाई नहीं कि तो फिर उन्हें उनकी तरह बस चलानी पड़ेगी.
यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. अपने छोटे से करियर में यश ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिल्मों में शानदार और जानदार काम करने वाले यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन में हुआ था. यश के पिता का नाम अरुण कुमार और मां का नाम पुष्पा है. इनकी एक छोटी बहन नंदिनी हैं.
KGF स्टार यश के नाम का डंका आज पूरे देश में बज रहा है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कन्नड़ इंडस्ट्री को एक पहचान दिलाने यश की केजीएफ का बड़ा रोल रहा है. इस फिल्म और यश को अब हिंदी के दर्शक भी बखूबी पहचानते हैं. फिलहाल यश केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को लेकर छाए हुए हैं. बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 टीजर के व्यूज अब तक 100 मिलियन के पार पहुंच चुके हैं. ये अभिनेता आज भले ही स्टारडम का परचम लहरा रहे हैं लेकिन आज भी उनका परिवार मीडिल क्लास की तरह जिंदगी गुजारता है. यश आज इतने बड़े स्टार हैं लेकिन उनके पिता आज भी बस ड्राइविंग करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -