एक्सप्लोरर
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: जेठालाल एक से बढ़कर एक अनूठी शर्ट पहन दिखाते हैं ठाठ, जानें कौन डिज़ाइन करता है इनके कपड़े

1/10

वहीं अक्सर शो में देखा जाता है कि जेठालाल के कपड़े काफी अलग और डिज़ाइनर होते हैं. खासतौर से उनकी शर्ट. वो जब भी कोई शर्ट पहलते हैं वो काफी यूनिक होती है. (Photo Credit - instagram)
2/10

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जेठालाल की सभी यूनिक शर्ट डिज़ाइन करने का जिम्मा मुंबई के ही जीतू भाई लखानी को सौंपा गया है. शो की शुरुआत 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक वो ही जेठालाल के लिए शानदार शर्ट्स बनाते आ रहे हैं. (Photo Credit - instagram)
3/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य किरदार हैं जेठालाल जिसे दिलीप जोशी निभा रहे हैं. इस किरदार को शो में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि जेठालाल जब जब मुसीबत में फंसते हैं तो लोग खुलकर हंसते हैं. (Photo Credit - instagram)
4/10

जेठालाल की इन शर्ट के दीवाने केवल गोकुलधामवासी ही नहीं हैं बल्कि अब उनके फैंस को भी ये अंदाज़ खूब पसंद आता है. यहां तक कि जब जेठालाल रियलिटी शो में पहुंचे थे तब भी उकी शर्ट के खूब चर्चे हुए थे. (Photo Credit - instagram)
5/10

इसके अलावा 15 अगस्त यानि कि स्वतंत्रता दिवल पर जेठालाल का ये अंदाज़ देख तो गोकुलधाम वाले उनके फैन ही हो गए थे. लेकिन सिर्फ इन्हीं दो खास मौकों पर नहीं बल्कि जब भी कोई फेस्टिवल या त्यौहार होता है तो जेठालाल इसी तरह के सबसे अलग और अनूठे कपड़ों में नज़र आते हैं. (Photo Credit - instagram)
6/10

शो में केवल यही एक ऐसे कैरेक्टर हैं जिनका अंदाज़ सबसे निराला है. लेकिन आखिर जेठालाल की ये शर्ट डिज़ाइन कौन करता है. और कौन बनाता है उन्हें सबसे अलग. (Photo Credit - instagram)
7/10

मकर संक्रांति पर पहनी उनकी ये शर्ट याद है आपको. जेठालाल की इस यूनिक और डिज़ाइनर शर्ट के चर्चे घर में ही नहीं बल्कि घर से बाहर भी खूब हुए थे. (Photo Credit - instagram)
8/10

अक्सर जेठालाल शो में कहते हुए नज़र आते हैं कि वो ये शर्ट अहमदाबाद से मंगवाते हैं लेकिन ऐसा नहीं बल्कि ये शर्ट मुंबई में ही तैयार की जाती हैं लेकिन उन्हें तैयार करने वाले गुजरात के हैं. (Photo Credit - instagram)
9/10

अगर आप चाहते हैं कि आप भी जेठालाल जैसी शर्ट पहन सके. तो आप भी जीतू भाई के पास मुंबई पहुंच सकते हैं और बनवा सकते हैं मनचाही यूनिक शर्ट. (Photo Credit - instagram)
10/10

नॉर्मल एपिसोड्स के लिए डिज़ाइन को भी नॉर्मल रखा जाता है लेकिन जब कोई खास मौका होता है तो शर्ट भी खासतौर से डिज़ाइन की जाती हैं. (Photo Credit - instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion