साल 2020 में इन बॉलीवुड सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, सुशांत सिंह से लेकर सरोज खान के नाम है शामिल
साल 2020 बॉलीवुड के लिए काफी बुरा काल साल साबित हुआ है. जहां साल 2020 में कोरोना महामारी से हर दिन हजारों लोगों को अपना शिकार बना रही है वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी अपने कई अनमोल सितारों को खोया है. इस साल टीवी इंडस्टी और बॉलीवुड में कई स्टार ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से 27 जुलाई को निधन हुआ था. आपको बता दें, 55 साल की उम्र में परवेज खान ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. परवेज ने शाहिद, सोल्जर, बाजीगर, बुलेट राजा जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 56 फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया. उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और पोती है.
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित किराये के मकान में मिला था. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के साथ कई गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. जिसकी जांच जारी है.
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. सरोज खान ने 3 जुलाई को इस दुनिया से विदाई ली थी. सरोज के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी. आपको बता दें, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरोज खान को 20 जून को बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ऋषि कपूर 30 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे. ऋषि कपूर ल्यूकेमिया से लड़ रहे थे, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर होता है. साल 2019 में न्यूयॉर्क से 11 महीने के बाद इलाज कराकर लौटे थे लेकिन अप्रैल, 2020 में उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.
बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर परवेज खान का दिल का दौरा पड़ने से 27 जुलाई को निधन हुआ था. आपको बता दें, 55 साल की उम्र में परवेज खान ने इस दुनिया को अलविदा कहा था. परवेज ने शाहिद, सोल्जर, बाजीगर, बुलेट राजा जैसी फिल्मों में अपना योगदान दिया था. उन्होंने अपने करियर में कुल 56 फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया. उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बहू और पोती है.
बॉलीवुड एक्टर जगदीप का निधन 8 जुलाई को रात के करीब 8:30 बजे मुंबई स्थित घर पर हुआ था. आपको बता दे, जगदीप जावेद और नावेद जाफरी के पिता थे. उनकी मुस्कान नाम की एक बेटी भी है. बताया जा था कि 81 साल के जगदीप लंबे समय से बीमारियों से परेशान चल रहे थे.
इरफान खान को 28 अप्रेल को मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिस के कुछ घंटे बाद ही डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. आपको बता दें. कैंसर के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. कोलोन इंफेक्शन के चलते इरफान खान 29 अप्रैल का निधन हो गया था. 53 साल के इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से भी जूझ रहे थे.
सुशांत सिंह राजपूत से पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान ने आत्महत्या कर ली थी. दिशा ने 8 जून को एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. आए दिन दिशा सालियान की आत्महत्या को लेकर कई बड़े-बड़े राज खुलते दिखाई दे रहे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -