Independence Day Special: 15 अगस्त के दिन इन टीवी सीरीज को देखना आपके लिए होगा खास अनुभव
देश 73वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, यह वो दिन है जब हर हिंदुस्तानी के दिल में गर्व की भावना जागृत होती है. देश का नागरिक स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों को याद करता है. नेशनल हॉलिडे के रूप इस दिन का बेहतर उपयोग करने के लिए आप अपनी टीवी या लैपटॉप पर ऐसे सीरीज देख सकते हैं, जो आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा जगाए रखे. ऐसी ही टीवी सीरीज की एक लिस्ट हम आपके सामने लेकर आएं हैं जो 15 अगस्त के आपके जश्न को और खास बना देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफौजी: आप में से ज्यादातर को शाहरुख खान की 'फौजी' की भूमिका याद होगी. शाहरुख खान की सफलता 1988 में दूरदर्शन पर दिखाए गए टीवी सीरीज फौजी से भी जुड़ी है. इस सीरीज में एक जिम्मेदार सेना के अधिकारी के रूप में शाहरुख लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय के किरदार को छोटे पर्दे पर बखूबी निभाते हैं.
प्रधानमंत्री: एबीपी न्यूज़ की सीरीज 'प्रधानमंत्री' को 15 अगस्त के दिन देखना एक खास अनुभव होगा, क्योंकि भारत की आजादी के बाद हमारे देश का रुख किस तरह से हुआ इसका पूरा चित्रण इस सीरीज में किया गया है. प्रधानमंत्री सीरीज में आज के हिंदुस्तान के बनने की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज को हॉटस्टार और यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
भारत एक खोज: अनुभवी फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की ऐतिहासिक सीरीज 'भारत एक खोज' अपने देश की संस्कृति और धरोहर के बारे में एक नायाब प्रस्तुति है. बेनेगल ने इस टीवी सीरीज को जवाहरलाल नेहरू की किताब द डिस्कवरी ऑफ इंडिया के आधार पर तैयार किया है.
संविधान: श्याम बेनेगल द्वारा ही निर्देशित सीरीज 'संविधान' भारत के संविधान की रूपरेखा तैयार होने और इसके लागू होने को लेकर बनाई गई सीरीज भारतीय टीवी जगत के लिए एक नायाब तोहफा है. भारतीय संविधान के निर्माण पर आधारित यह सीरीज 2014 में राज्यसभा टीवी पर दिखाया गया था. सीरीज को आज भी यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा सकता है.
24: अनिल कपूर, साक्षी तनवार स्टारर सीरीज '24' 15 अगस्त के दिन देखने ते लिए बेहद आदर्श कार्यक्रम है. 15 अगस्त के दिन जब अधिकांश लोग देश के लिए प्यार दिखाते हुए त्रिरंगा का बैज लगाए घूमते हैं, वहीं अनिल कपूर को जय सिंह राठौर के किरदार में आज के दिन देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि देश और प्रधानमंत्री को (नील भूपलम) को आतंकियों से बचाने के लिए अनिल का किरदार अपने परिवार को परवाह नहीं करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -