Indian Cricketers की पत्नियां Fitness के मामले में पति से भी हैं आगे, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें खुद देखिए
कुछ इंडियन क्रिकेटर्स की पत्नियां फिटनेस के मामले में पतियों को टक्कर देती दिखती हैं. कोई स्पोर्ट्स खेलता है तो कोई जिम करता है. फिट रहने के सबके तरीके अलग हैं पर एक्सरसाइज और वर्कआउट को ये सभी बहुत महत्व देती हैं. इनमें से कई तो प्रेग्नेंसी के बाद इतनी जल्दी शेप में आ गईं कि इन्होंने भारतीय अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहीर खान से शादी करने वाली सागारिका घटगे को क्रॉस फिट ट्रेनिंग, प्लैंक्स, किक बॉक्सिंग, रनिंग और योगा करना बहुत पसंद है. सागारिका वर्कआउट में बदलाव करती रहती हैं पर किसी न किसी फॉर्म में एक्सरसाइज जरूर करती हैं.
कम ही लोग जानते होंगे कि दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल स्क्वैश चैंपियन हैं. स्क्वैश खेलने के अलावा दीपिका को पाइलेट्स करना और हेवी वेट उठाना बहुत पसंद है.
महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी को भी फिटनेस से खासा लगाव है. वे अपनी फिटनेस का पूरा क्रेडिट बेटी जीवा को देती हैं. बेटी जीवा उन्हें सारा दिन इतना भगाती है कि साक्षी का सारा वर्कआउट इसी फॉर्म में हो जाता है.
क्रिकेटर्स की फिट पत्नियों की चर्चा हो और अनुष्का शर्मा का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता. अपने प्रोफेशन के कारण भी अनुष्का हमेशा से फिटनेस को बहुत महत्व देती हैं. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और योगा अनुष्का के फेवरेट हैं.
नताशा स्टेनकोविक फिटनेस के मामले में हार्दिक पांड्या से कम नहीं हैं. उन्होंने भी कड़ी मेहनत से बेटे के जन्म के 18 दिन बाद ही अपना पुराना शेप वापस पा लिया था. वे जूम्बा, स्वीविंग और बॉक्सिंग करना पसंद करती हैं.
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन कमंटेटर हैं. संजना की टोन्ड बॉडी का राज रनिंग है. संजना को रनिंग करना बहुत पसंद है, इसके अलावा वे योगा भी करती हैं .
गीता बसरा ने प्रेग्नेंसी के बाद इतनी तेजी से वजन कम किया था और शेप में वापस आ गईं थी कि फैन्स को यकीन नहीं हो रहा था. गीता अपनी फिट बॉडी का क्रेडिट योगा को देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -