करिश्मा कपूर के एथनिक लुक को टक्कर देना आसान नहीं, देख लीजिए लोलो का शानदार ड्रेसिंग सेंस
90 के दशक से सिनेमा जगत में हर वक़्त हलचल मचाने वाली और अपनी मस्तमौला अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली हसीना की जब भी बात करते हैं तो एक नाम जो जहन में उभरता है वह है करिश्मा कपूर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा कपूर के एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स और उनकी ड्रेसिंग सेंस हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है.
करिश्मा कपूर अपने फैंस के बीच अपने स्टाइल और फैशन को लेकर बज़ क्रिएट करती नजर आती हैं. उनके इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर फैंस को फैशन गोल देते दिखते हैं.
करिश्मा अब फिल्मों में नजर नहीं आती, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो आज भी लाखों हसीनाओं को इंस्पायर करती दिखती हैं.
करिश्मा का एथनिक लुक हमेशा सबकी निगाहें अपनी और खींचने में कामयाब रहा है.
उनके लुक्स फैशन इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ने कॉपी किए हैं. लेकिन फैंस तो लोलो के ओरिजनल स्टाइल पर फिदा हैं.
साड़ी हो या लहंगा या फिर कोई इंडो वेस्टर्न क्यों न हो करिश्मा हर लुक में कहर बरपाती नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -