यूक्रेन में ये मेगा स्टार कर चुके हैं अपनी मूवीज की शूटिंग, एक बिग बजट फिल्म तो रिलीज होने के लिए है तैयार
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है. इन दो देशों के बीच चल रही जंग का असर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. हर इंडस्ट्री पर इसका असर पड़ रहा है. फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर पड़ रहा है. यूक्रेन कई फिल्ममेकर्स के लिए शूटिंग के लिए पहली पसंद रही है. कई इंडियन फिल्मों की शूटिंग यूक्रेन में हो चुकी है. आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी शूटिंग यूक्रेन में हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के साथ तमिल फिल्मों की शूटिंग भी यूक्रेन में हुई है. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और कार्ति की फिल्म देव (Dev) की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. इस फिल्म में रकुल और कीर्ति के साथ प्रकाश राज और राम्या कृष्णन अहम किरदार निभाते नजर आए थे.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 2.0 की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. इस फिल्म का एक गाना यूक्रेन में शूट हुआ था. फिल्म की टीम कुछ सीन रिकॉर्ड करने के लिए यूक्रेन गई थी ताकि वह उसे इंडिया में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके रीक्रिएट कर सकें.
एसएस राजामौली (SS Rajmouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. बीते साल फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए आरआरआर की क्रू और कास्ट यूक्रेन गई थी. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रकुल प्रीत सिंह की फिल्म विनर (Winner) के तीन गाने यूक्रेन में शूट हुए हैं. इस फिल्म में रकुल के साथ साई धर्म तेज और जगापति बाबू लीड रोल में नजर आए थे.
एआर रहमान (AR Rehman) की 99 सॉन्ग (99 Songs) की शूटिंग यूक्रेन में हुई है. फिल्म में इहान भट और एडिलसी वर्गास लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म एक स्ट्रगलिंग सिंगर पर आधारित है जो सक्सेसफुल म्यूजिक कंपोजर बनना चाहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -