एक्सप्लोरर
Indian Idol 12: अनु मलिक की एंट्री से लेकर पवनदीप और अरुणिता के फर्जी लव एंगल तक, 5 बार विवादों में घिरा शो
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/3d56246b0774f9aad167f503f7bdde07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन आइडल 12
1/6
![टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों गलत वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को इससे पहले इसके प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स की वजह से काफी सराहा जा रहा था. लेकिन मेकर्स की अतिरिक्त रणनीतियों की चलते शो को फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ा है. यहां हम आपको ऐसे 5 घटनाएं बता रहे हैं, जिससे शो विवादों में घिरा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/19ae5293c34b53a5e0049027f764a1d4d34d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी 'इंडियन आइडल 12' इन दिनों गलत वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को इससे पहले इसके प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट्स की वजह से काफी सराहा जा रहा था. लेकिन मेकर्स की अतिरिक्त रणनीतियों की चलते शो को फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ा है. यहां हम आपको ऐसे 5 घटनाएं बता रहे हैं, जिससे शो विवादों में घिरा.
2/6
![शो का लेटेस्ट वीकेंड एपिसोड किशोर कुमार स्पेशल था. इस मौके पर उनके बेटे अमित कुमार को बुलाया. शो में कंटेस्टेंट्स और जजों ने किशोर कुमार के गानों अपने-अपने तरीके और आज के अंदाज में गाया, जिसकी वजह से फैंस ने शो की आलोचना की. इतना ही नहीं बाद में अमित कुमार ने भी इसकी निंदा की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/70c054cd245c5515c0f11afaef48368cadbf9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो का लेटेस्ट वीकेंड एपिसोड किशोर कुमार स्पेशल था. इस मौके पर उनके बेटे अमित कुमार को बुलाया. शो में कंटेस्टेंट्स और जजों ने किशोर कुमार के गानों अपने-अपने तरीके और आज के अंदाज में गाया, जिसकी वजह से फैंस ने शो की आलोचना की. इतना ही नहीं बाद में अमित कुमार ने भी इसकी निंदा की.
3/6
![मेकर्स ने इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बीच फर्जी और गैर-जरूरी लव एंगल घुसाया. इसे भी ऑडियंस ने खारिज कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/7683c5c1ae6f685c77af7835ab4a6c0ef22c2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेकर्स ने इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के बीच फर्जी और गैर-जरूरी लव एंगल घुसाया. इसे भी ऑडियंस ने खारिज कर दिया.
4/6
![मेकर्स पर कंटेस्टेंट सवाई भट्ट के प्रति पक्षपात करने का आरोप भी ऑडियंस ने लगाया. एक एपिसोड में सवाई भट्ट ने कहा था कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और वह बीच में शो छोड़कर जाना चाहते हैं. फैंस ने इसे वेल स्क्रिप्टेड ड्रामा बताया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/4e6508667bef528140b8fda83e43951618e84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेकर्स पर कंटेस्टेंट सवाई भट्ट के प्रति पक्षपात करने का आरोप भी ऑडियंस ने लगाया. एक एपिसोड में सवाई भट्ट ने कहा था कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है और वह बीच में शो छोड़कर जाना चाहते हैं. फैंस ने इसे वेल स्क्रिप्टेड ड्रामा बताया था.
5/6
![म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पिछले कुछ एपिसोड से जज बनकर आ रहे हैं और फैंस को ये देखकर गुस्सा आया कि मीटू के आरोपी शो का हिस्सा बना लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/fd7f897fdeddc7735cb3feb46ebf2b6a511c1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पिछले कुछ एपिसोड से जज बनकर आ रहे हैं और फैंस को ये देखकर गुस्सा आया कि मीटू के आरोपी शो का हिस्सा बना लिया है.
6/6
![शो में नचिकेत लेले और साहिल सोलंकी जैसे बेहतरीन कंटेस्टेंट्स को अनुचित तरीके से निकाला गया. फैंस का दावा था कि ये दोनों फाइनलिस्ट या विजेता के दावेदार थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/c642227eb64900cc1d9a5ef4acd5443e2bd77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में नचिकेत लेले और साहिल सोलंकी जैसे बेहतरीन कंटेस्टेंट्स को अनुचित तरीके से निकाला गया. फैंस का दावा था कि ये दोनों फाइनलिस्ट या विजेता के दावेदार थे.
Published at : 17 May 2021 02:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)