Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Oscar Award जीत चुके हैं ये भारतीय कलाकार, 1983 में सम्मान पाने वाली भानु अथैय्या थीं पहली महिला
दुनिया के सबसे प्रचलित अवॉर्ड सेरेमनी में से एक Oscars 2021 का आगाज हो चुका है. Oscar दुनियाभर के कलाकारों के लिए बहुत मायने रखता है, लेकिन भारत में ऐसे सितारे हुए हैं, जिन्होंने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैय्या पहली भारतीय थीं जिन्हें Oscars मिला था. भानु को ये सम्मान साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म गांधी में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए मिला था. फिल्म की कहानी महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित थी.
फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की छाप आज भी भारतीय सिनेमा पर है. उन्हें सिनेमा में शानदार योगदान के लिए 1992 में लाइफटाइम अचीवमेंट ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया था.
म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए ये सम्मान गुलजार के साथ मिला था. रहमान ने अपने स्पीच में फिल्म दीवार का डायलॉग 'मेरे पास मां है' भी बोला था.
गुलजार और रहमान को स्लमडॉग मिलेनियर के गाने 'जय हो' के लिए ये सम्मान दिया गया था. इस गाने के लिरिक्स गुलजार ने लिखे थे. दोनों ने कई बार एक साथ गाने बनाए, लेकिन इस गाने ने तो दोनों के लिए इतिहास बना दिया था.
भारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी को स्लमडॉग मिलेनियर में शानदार काम के लिए ऑस्कर सम्मान मिला था. उन्होंने रहमान के साथ वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -