एक्सप्लोरर
Malaika Arora की ही तरह हसीन है उनका अपार्टमेंट, देखिए घर के अंदर की शानदार तस्वीरें
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17235339/mslaika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![एक्टर, टेलीविजन पर्सनालिटी, मॉडल और फिटनेस फ्रीक मलाइका मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैं. 2016 में अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17233834/mslaika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर, टेलीविजन पर्सनालिटी, मॉडल और फिटनेस फ्रीक मलाइका मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैं. 2016 में अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अपने बेटे अरहान के साथ इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थीं.
2/9
![मलाइका के घर का डाइनिंग एरिया 8 सीटर डाइनिंग टेबल से सजाया गया है जिसकी चेयर्स गोल्ड रंग की हैं और ये काफी रॉयल टच देती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17233808/16585118_967778103354286_8839702479454076928_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका के घर का डाइनिंग एरिया 8 सीटर डाइनिंग टेबल से सजाया गया है जिसकी चेयर्स गोल्ड रंग की हैं और ये काफी रॉयल टच देती हैं.
3/9
![लिविंग रूम को भी वाइट रंग में रंगा गया है और सोफे पर वाइट कुशन कम्फर्टेबल फील देते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17233733/67726123_645739699281681_6203098071606302095_n-Copy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिविंग रूम को भी वाइट रंग में रंगा गया है और सोफे पर वाइट कुशन कम्फर्टेबल फील देते हैं.
4/9
![एंट्रेंस लॉबी को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया गया है. साथ ही शानदार लाइटिंग भी डेकोर में चारचाँद लगा रही है. मलाइका ने ये तस्वीर दिवाली के मौके पर शेयर की थी जिस दौरान उनके घर की खूबसूरत सजावट की गई थी.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17233643/14714491_1230101483731736_6596366285372653568_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एंट्रेंस लॉबी को खूबसूरत तरीके से डेकोरेट किया गया है. साथ ही शानदार लाइटिंग भी डेकोर में चारचाँद लगा रही है. मलाइका ने ये तस्वीर दिवाली के मौके पर शेयर की थी जिस दौरान उनके घर की खूबसूरत सजावट की गई थी.
5/9
![अपनी इन्स्टाग्राम पोस्ट में मलाइका अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाती रहती हैं. इस घर में मलाइका, अरहान के साथ उनका पपी कैस्पर भी रहता है जिसकी तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17232958/16788442_434350220231407_1940262316465455104_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी इन्स्टाग्राम पोस्ट में मलाइका अपने खूबसूरत घर की झलक दिखाती रहती हैं. इस घर में मलाइका, अरहान के साथ उनका पपी कैस्पर भी रहता है जिसकी तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं.
6/9
![क्रिसमस के मौके पर भी घर के एंट्रेंस को इतने खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. दरवाजों पर वुडन फिनिशिंग और पॉलिश काफी बढ़िया लुक दे रही है. साथ ही ओवल शेप मिरर और कैंडल स्टेंड से डेकोर और बेहतरीन लग रहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17232918/14592189_376839289331242_6485384931739435008_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रिसमस के मौके पर भी घर के एंट्रेंस को इतने खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. दरवाजों पर वुडन फिनिशिंग और पॉलिश काफी बढ़िया लुक दे रही है. साथ ही ओवल शेप मिरर और कैंडल स्टेंड से डेकोर और बेहतरीन लग रहा है
7/9
![मलाइका के घर में मिनिमल डेकोर के साथ बेहतरीन सजावट की गई है. सोफे से लेकर डाइनिंग टेबल के कलर ऐसे चुने गए हैं जो ज्यादा भड़कीले ना लगें.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17232859/22070057_1909135639407498_9051560928264323072_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका के घर में मिनिमल डेकोर के साथ बेहतरीन सजावट की गई है. सोफे से लेकर डाइनिंग टेबल के कलर ऐसे चुने गए हैं जो ज्यादा भड़कीले ना लगें.
8/9
![लिविंग रूम में वॉल पर वुडन फिनिश भी क्लासी लुक देता है. साथ ही लगे शो पीस इसकी शोभा बढ़ाते हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17232840/17126629_340300816363732_4771559432922333184_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लिविंग रूम में वॉल पर वुडन फिनिश भी क्लासी लुक देता है. साथ ही लगे शो पीस इसकी शोभा बढ़ाते हैं.
9/9
![बेडरूम में भी कम्फर्ट का काफी ख्याल रखा गया है. दीवार का रंग सफेद रखा गया है ताकि ये आंखों को चुभे नहीं. बेड के अलावा वुडन बेड साइड टेबल, लैंप औ विंटेज स्टाइल की लाउन्ज चेयर बेडरूम को रस्टिक और रोमांटिक वाइब देती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/17232819/15337297_1836916996553806_3922033318593298432_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेडरूम में भी कम्फर्ट का काफी ख्याल रखा गया है. दीवार का रंग सफेद रखा गया है ताकि ये आंखों को चुभे नहीं. बेड के अलावा वुडन बेड साइड टेबल, लैंप औ विंटेज स्टाइल की लाउन्ज चेयर बेडरूम को रस्टिक और रोमांटिक वाइब देती है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)