144 करोड़ के इस मेंशन में रहते हैं Priyanka Chopra-Nick Jonas, लॉस एंजेलिस में किसी महल से नहीं है कम
घर के लिविंग रूम में कई सिटिंग अरेंजमेंट्स किए गए हैं जहां ये स्टार कपल काफी वक्त बिताता है. इस पूरे रूम को वाइट , क्रीम, टैन, ब्राउन शेड्स से सजाया गया है जिससे इसे मॉडर्न होने के साथ-साथ क्लासिक फील भी मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिक और प्रियंका की शादी 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर, राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. इसके एक साल बाद दोनों ने लॉस एंजेलिस के एंकिनो इलाके में एक खूबसूरत मेंशन ख़रीदा था जिसकी कीमत तकरीबन 145 करोड़ रुपये है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका-निक के इस मेंशन में सात बेडरूम, 11 बाथरूम, बड़ा सा आउटडोर स्पेस, एक पूल, जिम, और बैकयार्ड मौजूद है. कई मौकों पर इस खूबसूरत घर की झलक भी सामने आई है.
घर में एक जिम भी है जहां वर्कआउट करते हुए निक कई बार सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं. यहां पर एक दीवार पर कई फोटो फ्रेम्स लगे हुए हैं.
घर के बैकयार्ड से बेहतरीन व्यू देखने को मिलता है. एक तरफ से बीच दिखाई देते हैं तो दूसरी तरफ से पहाड़ों का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. इस एरिया में एक पूल भी है जहां निक-प्रियंका ज्यादातर वक्त बिताना पसंद करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -