मुंबई में इस कोजी से खूबसूरत घर में रहती हैं Rakul Preet Singh, देखें घर की Inside तस्वीरें
फिल्म यारियां से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रकुल प्रीत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. रकुल ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. औऱ फैन्स ने उनकी हर फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ की है. रकुल ने हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी शानदार एक्टिंग की है. रकुल ने अपने घर को भी बहुत ही शानदार रूप से सजाया है. इसलिए आज हम आपको इस खूबसूरत एक्ट्रेस के घर की कुछ झलक दिखाने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरकुल ने घर में झूले भी लगा रखे हैं.जहां वो अपने भाई-बहन के साथ खाली वक्त में आराम करती है. कई बार वो ऐसी अपनी ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुकी है.
बता दें कि रकुल बहुत जल्द फिल्म हमले में जैकलीन फर्नांडीज और जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली है.
रकुल ने अपने लिविंग रूम को बहुत ही शानदार ढंग से साजाया है. जहां वो आराम से अपनी रिडिंग और एक्सरसाइज भी कर सकती है.
रकुल के घर में वुडन वर्क किया गया है.जो घर को एक शानदार लुक देता है. घर के साथ-साथ रकुल खुद को भी स्व्स्थ और मजबूत रखने के लिए हेल्दी फूड का यूज करती है.
रकुल ने अपने घर की बालकनी में ढेर सारे पौधे लगा रखे हैं. जो घर में ताजी हवा का एहसास करवाते हैं. और बालकनी को भी बहुत बड़ा बनाया गया है.
रकुल के घर में का ये कोना उनका कम्फर्ट जोन हैं.जहां वो अक्सर फोटोशूट करवाती है. और सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -