200 करोड़ रुपये के बंगले में रहते हैं अभिनेता Shahrukh Khan, पत्नी Gauri Khan ने किया है डिजाइन
'मन्नत' हमेशा से ही प्रशंसकों के लिए दिलचस्पी का विषय रहा हैं. मन्नत, एक छह मंजिला ऊंचा बंगला जिसमें कई बेडरूम और लिविंग एरिया हैं. मन्नत में एक लाइब्रेरी और एक निजी ऑडिटोरियम है जो मुंबई के सबसे महंगे घरों में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कई बॉलीवुड ए-लिस्टर्स जैसे आलिया भट्ट, वरुण धवन, रणबीर कपूर और करण जौहर के लिए घरों को सजाया है. उन्होंने आर्थ और सांचोस जैसे रेस्तरां डिजाइन किए हैं. उन्होंने आलिया भट्ट की वैनिटी वैन भी डिजाइन की.
गौरी खान एक इंटीरियर डेकोरेटर हैं और वह मुंबई में आलीशान गौरी खान डिजाइन की मालिक हैं. उन्होंने कई उपनगरीय मुंबई रेस्तरां और सेलिब्रिटी घरों को वर्षों से मेकओवर दिया है.
आपको 'मन्नत' के बाहर हमेशा प्रशंसकों की भीड़ देखने को मिल जाएगी, जो अपने फेवरेट स्टार के साथ सेल्फी लेने की उम्मीद में हमेशा गेट के बाहर खड़े रहते हैं.
अभिनेता शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की है. 80 के दशक में एक बड़ा सपना देखने वाला दिल्ली का एक लड़का मुंबई चला आया और आज भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे सफल सितारों में गिना जाता है. अभिनेता शाहरुख खान और उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान का घर 'मन्नत' बेहद महंगा और शानदार है.
मन्नत को गौरी खान के जरिए डिजाइन किया गया है. आर्किटेक्ट कैफ फकीह के साथ उन्होंने घर को शानदार रूप दिया है. घर के प्रत्येक कोने को सोच-समझकर डिजाइन किया गया है.
अभिनेता शाहरुख खान और उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गौरी खान ने कैफ फकीह के साथ मिलकर अपने घर को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया है. जो एक बार उनके घर के अंदर चला जाता है उसका बाहर आने का मन नहीं करता. उन्होंने घर को बेहद स्टाइलिश और लग्जरी बनाने में कड़ी मेहनत की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -