Manushi Chillar: मानुषी के पास है MBBS की डिग्री, 30 साल बड़े अक्षय कुमार के साथ 'सम्राट पृथ्वीराज' से करेंगी डेब्यू
Manushi Chillar Facts: मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वह जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Prithviraj) में नजर आएंगी. यह उनकी डेब्यू फिल्म है जिसके लिए मानुषी बेहद एक्साइटेड हैं. आपको बता दें कि 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. ये खिताब पाने वाली मानुषी छठवी इंडियन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमानुषी का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ. मानुषी के पिता डॉ. मित्रा बासु छिल्लर DRDO में साइंटिस्ट और मां नीलम न्यूरोकेमिस्ट हैं.
मानुषी शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी. सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ाई के दौरान मानुषी ने 12वी क्लॉस में इंग्लिश में पूरे देश में टॉप किया था.
मानुषी का सफर यहीं नहीं रूका बल्कि ओर आगे बढ़ गया. मानुषी ने पहली ही अटैम्प्ट में ऑल इंडिया मेडिकल टेस्ट क्लियर कर लिया था, जिसके बाद उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की.
मानुषी की हरियाणवी के अलावा इंग्लिश जितनी अच्छी है, उतनी ही अच्छी पकड़ हिंदी में भी है. वो एक ट्रेंड कुचीपुड़ी डांसर भी हैं. मानुषी से मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के आखिरी राउंड में एक सवाल पूछा गया था जिसके जवाब ने सभी को मानुषी का कायल कर दिया.
दरअसल,मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट के आखिरी राउंड में मानुषी से पूछा गया कि वो दुनिया में किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलेरी पाने का हकदार मानती हैं. मानुषी का जवाब था मां.
मानुषी ने कहा था कि जैसे कि मैं अपनी मां के काफी करीब हूं तो मैं कैश की बात तो नहीं कर सकती. हां, इज्जत और प्यार की बात करूं तो हर मां अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए बलिदान देती है. इसलिए, मेरी नजर में सबसे ज्यादा वेतन पाने की हकदार मां होती है. ये जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग और जज सभी काफी खुश हुए.
मानुषी के इस जवाब को यू-ट्यूब पर 22 मिलियन बार देखा गया था.सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में मानुषी कन्नौज की रानी संयोगिता के रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह 30 साल बड़े अक्षय कुमार की हीरोइन बनी हैं. इसके बाद वो फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में भी नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -