एक्सप्लोरर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: हीरो पर भारी दिखे ये महिला किरदार, इस महिला दिवस जरूर देखें ये फिल्में
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/81615334f0cc3c9ff48c42dbd6ce6896_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो - सोशल मीडिया
1/7
![Kahaani – विद्या बालन की कहानी तो आपको याद ही होगी इस फिल्म में उनके किरदार का नाम था विद्या बागची. और इस किरदार को उन्होंने ऐसा निभाया कि बाकी सब उनके सामने बौने नजर आए. अगर विद्या बालन की बात हो तो इस किरदार का जिक्र सबसे पहले होता है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/6afea802ba94d0e0a3e127349cd99ceaf8be0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kahaani – विद्या बालन की कहानी तो आपको याद ही होगी इस फिल्म में उनके किरदार का नाम था विद्या बागची. और इस किरदार को उन्होंने ऐसा निभाया कि बाकी सब उनके सामने बौने नजर आए. अगर विद्या बालन की बात हो तो इस किरदार का जिक्र सबसे पहले होता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7
![Dirty Picture – विद्या बालन ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में कीं वो सभी यादगार बन गईं. ऐसी ही एक फिल्म है डर्टी पिक्चर. इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह से लेकर तुषार कपूर जैसे सितारे थे लेकिन आज भी ये फिल्म सिर्फ विद्या बालन के नाम से जानी जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/9eaf9845c67ad97fa493049978329e52d72a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Dirty Picture – विद्या बालन ने अपने करियर में जितनी भी फिल्में कीं वो सभी यादगार बन गईं. ऐसी ही एक फिल्म है डर्टी पिक्चर. इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह से लेकर तुषार कपूर जैसे सितारे थे लेकिन आज भी ये फिल्म सिर्फ विद्या बालन के नाम से जानी जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7
![Queen – कंगना रनौत की क्वीन ने उन्हें बड़े पर्दे की क्वीन भी बना डाला. फिल्म में यूं तो राजकुमार राव भी थे लेकिन कंगना का किरदार दमदार भी था औप मजेदार भी लिहाजा दर्शकों ने उनके अलावा किसी और को नोटिस किया ही नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/b576a96d5ce0e15ea1eac084007909356e619.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Queen – कंगना रनौत की क्वीन ने उन्हें बड़े पर्दे की क्वीन भी बना डाला. फिल्म में यूं तो राजकुमार राव भी थे लेकिन कंगना का किरदार दमदार भी था औप मजेदार भी लिहाजा दर्शकों ने उनके अलावा किसी और को नोटिस किया ही नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7
![Tanu Weds Manu - इस फिल्म में यूं तो तनु भी थी और मनु भी. लेकिन तनु मनु पर भारी पड़ी. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई तो तनु का मस्तमौला, बेबाक अंदाज भी. इस फिल्म में आर माधवन जैसा एक्टर था लेकिन आज भी इस फिल्म का नाम लें तो कंगना रनौत की याद आ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/f431a55b05287c7355a36f5926768416e8325.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Tanu Weds Manu - इस फिल्म में यूं तो तनु भी थी और मनु भी. लेकिन तनु मनु पर भारी पड़ी. फिल्म लोगों को खूब पसंद आई तो तनु का मस्तमौला, बेबाक अंदाज भी. इस फिल्म में आर माधवन जैसा एक्टर था लेकिन आज भी इस फिल्म का नाम लें तो कंगना रनौत की याद आ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7
![English Vinglish – इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी ने एक ऐसी हाउस वाइफ का किरदार निभाया जिसे इंग्लिश नहीं आती और इसीलिए उनके बच्चे और पति ही उनकी इज्जत नहीं करते. लेकिन अपने किरदार से उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि शशि का ये किरदार घर घर में छा गया. और भारत की ज्यादातर महिलाओं ने इससे खुद को जोड़ा. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/c67629b6226295f3faebcdb26060bf2893060.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
English Vinglish – इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी ने एक ऐसी हाउस वाइफ का किरदार निभाया जिसे इंग्लिश नहीं आती और इसीलिए उनके बच्चे और पति ही उनकी इज्जत नहीं करते. लेकिन अपने किरदार से उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि शशि का ये किरदार घर घर में छा गया. और भारत की ज्यादातर महिलाओं ने इससे खुद को जोड़ा. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7
![Zubeidaa – फिल्म में मनोज वाजपेयी से लेकर रेखा सीकरी, एक्ट्रेस रेखा जैसे कलाकार थे लेकिन इनके बीच करिश्मा कपूर ने जुबैदा नाम का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल ना दिखा सकी हो लेकिन ये रोल करिश्मा के करियर के शानदार रोल में से है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/c5fa524c44d370022020779e17fbf213fad30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Zubeidaa – फिल्म में मनोज वाजपेयी से लेकर रेखा सीकरी, एक्ट्रेस रेखा जैसे कलाकार थे लेकिन इनके बीच करिश्मा कपूर ने जुबैदा नाम का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल ना दिखा सकी हो लेकिन ये रोल करिश्मा के करियर के शानदार रोल में से है. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7
![Highway - किडनैपर बने रणदीप हुड्डा और किडनैप हुईं आलिया भट्ट...फिल्म बेहद यूनिक सब्जेक्ट पर बनी शानदार फिल्मों मे से एक है और आज भी ये किरदार आलिया भट्ट के करियर का सबसे दमदार किरदार है. आज भी हाइवे की याद आते ही मासूम और क्यूट आलिया याद आ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/8e6ed9fca40e340f6bd9a3fbab7d50f856eb5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Highway - किडनैपर बने रणदीप हुड्डा और किडनैप हुईं आलिया भट्ट...फिल्म बेहद यूनिक सब्जेक्ट पर बनी शानदार फिल्मों मे से एक है और आज भी ये किरदार आलिया भट्ट के करियर का सबसे दमदार किरदार है. आज भी हाइवे की याद आते ही मासूम और क्यूट आलिया याद आ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 07 Mar 2022 06:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)