Irrfan Khan की पत्नी ने अपने बेटे के लिए लिखी लंबी-चौड़ी कविता, जानिए क्या है मामला
इरफान खान की मौत उनके फैन्स के लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों के लिए ये एक काफी बड़ा नुकसान था. घर के सदस्य आज भी उनको भूल नहीं पाए हैं. हाल ही में एक पुरस्कार समारोह में इरफान को मरणोपरांत सम्मानित किया गया. पिता की ओर से सम्मान पाने के लिए वहां मौजूद उनके बेटे बाबिल गए. स्टोज पर जाते ही बाबिल के आंसू निकल पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने गुरुवार को अपने बेटे बाबिल के लिए एक भावनात्मक कविता लिखी है जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सुतापा ने एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने अपने बेटे बाबिल की एक रोते हुए फोटो भी शेयर की है और साथ में लिखा कि उनका बेटा एक 'कड़क लौंडा’ है जो अपनी भावनाओं को छिपाने से नहीं शर्माता है.
सुतापा ने फोटो शेयर करने के साथ कविता लिखी, 'मेरा बेटा, बड़ा कड़क लौंडा है वो.. छुपकर नही सबके सामने ज़ार ज़ार रोता है. बड़ा कड़क लौंडा है, बाप के यादों को समेटता है. नाज़ुक उंगलियों से बिखेरता है. उन्हें ख़ुशबू कि तरह, सहेजता है उन्हें बंद डायरी में... बड़ा सख्त लौंडा है वो.
सुतापा आगे लिखती हैं कि, ‘अपनी मां को गले लगाके कह पाता है... 'पूरी ज़िंदगी तू घना पेड़ थी हम सब के लिए. अब उड़ मां पंख फैलाए होश गवाएं'. शर्माता है गालों पर उसके गिरते हैं डिम्पल मुस्कुराकर... जब कहता है अपनी ही मां को 'अब तो जा जीले अपनी ज़िंदगी सिमरन'
उन्होंने आगे लिखा, 'बड़ा शख़्त लौंडा है ये... रात भर रोता है बाबा की याद में... जब आंख सूज जाती है तो पूछने पर यह नही कहता- अपनी मरदानगी के ख़ातिर की सोया नहीं रात भर. कह देता है रोया हूं मां...अहससात को जज़्बात को नौ मन बोझ बनाके नही रखता क्यूंकि मर्द है वो... अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है बड़ा सख़्त लौंडा है मेरा बेटा. क्यूंकि जज़्बात छिपाने के लिए नहीं दिखाने के लिए जिगर चाहिए होता है. पुराने रिवायतों को तोडकर नए आयाम बनाने के लिए जिगर चाहिए होता है. बहुत बहुत सख्त होना पड़ता है नरम दिखने के लिए. बड़ा शख़्त लौंडा है यह.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -