क्या Kiara advani फिर बनने जा रही हैं करण जौहर की फिल्म की हीरोईन, धर्मा ऑफिस में मीटिंग के बाद हुईं स्पॉट
करण जौहर(Karan Johar) की फिल्म में हर कोई काम करना चाहता है और अब उनके प्रोडक्शन ऑफिस यानि धर्मा प्रोडक्शन में कियारा के होने से अटकलें तेज़ हो गई हैं. हालांकि इस वक्त वो जुग जुग जीयो फिल्म कर रही हैं जो इसी प्रोडक्शन में बन रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं मीटिंग के लिए पहुंची कियारा आडवाणी ने ऑरेंज स्लैक्स के साथ व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी. और इस कैजुअल लुक में वो काफी कूल और स्टाइलिश नज़र आ रही थीं.
अभिनेत्री कियारा आडवाणी(Kiara Advani) को आज धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस से निकलते हुए स्पॉट किया गया है. ख़बर है कि वो यहां किसी मीटिंग के लिए पहुंची थी. जिससे अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कियारा करण जौहर की अगली फिल्म का भी हिस्सा हो सकती हैं
इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके मास्क ने. मास्क को होल्ड करने के लिए उन्होंने एक नायाब तरीका निकाला है. बुजुर्ग लोग जिस तरह से चश्मे को हमेशा पास रखने के लिए उसमें चेन लगाकर रखते हैं ठीक उसी तरह उन्होंने मास्क को स्ट्रैप से होल्ड किया था.
हाल ही में कियारा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लंच पर स्पॉट की गई थीं जिससे दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब होने लगे हैं. कहा जा रहा है कि इस लंच डेट पर सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ पहुंचे थे.
कियारा आडवाणी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वरुण धवन के साथ जुग जुग जीयो में नज़र आएंगीं तो इसके अलावा वो भूल भुलैया 2 भी कर रही हैं जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -