एक्सप्लोरर
Isha Ambani Saree Look: Isha Ambani की यूनिक साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल, इस अंदाज में साड़ी बांधकर दिखेंगे खास
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/add4398011d388e07ab7cf50eb3ae145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6
![ईशा अंबानी ट्रेडिशनल वियर की शौकीन हैं और खासतौर से साड़ी की. यूं तो वो लहंगा भी बड़े मन से पहनती हैं और काफी खूबसूरत दिखती हैं. लेकिन साड़ी में उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/cbcaad4cb89c4ee809d37ada20efcc59a0729.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी ट्रेडिशनल वियर की शौकीन हैं और खासतौर से साड़ी की. यूं तो वो लहंगा भी बड़े मन से पहनती हैं और काफी खूबसूरत दिखती हैं. लेकिन साड़ी में उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/6
![खास बात ये है कि ईशा अंबानी साड़ी को काफी यूनिक स्टाइल से कैरी करती हैं और यही यूनिक स्टाइल उन्हें सबसे जुदा बनाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/5003f7e830c1b8293009f16d80c5791a2a034.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये है कि ईशा अंबानी साड़ी को काफी यूनिक स्टाइल से कैरी करती हैं और यही यूनिक स्टाइल उन्हें सबसे जुदा बनाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/6
![ईशा अंबानी की ये साड़ी यूं तो नॉर्मल साड़ी की तरह ही है लेकिन इसके साथ बेल्ट कैरी कर उन्होंने इसे और भी खास बना दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साड़ी के साथ ईशा अंबानी ने हीरे की बेल्ट पहनी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/8b9a79c07c5f8628809b7f8fce48dd9a2687a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी की ये साड़ी यूं तो नॉर्मल साड़ी की तरह ही है लेकिन इसके साथ बेल्ट कैरी कर उन्होंने इसे और भी खास बना दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साड़ी के साथ ईशा अंबानी ने हीरे की बेल्ट पहनी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/6
![सिल्क की डिजाइनर साड़ी को ईशा अंबानी ने खुले पल्ले के साथ कैरी किया तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए. ये तस्वीरें ईशा अंबानी की शादी के बाद की है. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/0539b2d01ebd0333cc8e5069e0a0e3efa8bf9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिल्क की डिजाइनर साड़ी को ईशा अंबानी ने खुले पल्ले के साथ कैरी किया तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए. ये तस्वीरें ईशा अंबानी की शादी के बाद की है. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/6
![ईशा अंबानी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट भी खूब करती हैं. इस तस्वीर से ये बात साबित होती है. ईशा अंबानी की इस शरारा साड़ी के चर्चे भी खूब हुए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/deac7e793a8991ca14a644bc6e0c60790be18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ईशा अंबानी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट भी खूब करती हैं. इस तस्वीर से ये बात साबित होती है. ईशा अंबानी की इस शरारा साड़ी के चर्चे भी खूब हुए थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/6
![इस प्लेन साड़ी को सिल्वर टैजल्स से खास बनाया गया. उस पर ऑफ शॉल्डर ब्लाऊज पहन ईशा अंबानी ने इसे और भी खास बना दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/7398095f48c0f1b7e72c4389b80e32de3d6c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस प्लेन साड़ी को सिल्वर टैजल्स से खास बनाया गया. उस पर ऑफ शॉल्डर ब्लाऊज पहन ईशा अंबानी ने इसे और भी खास बना दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 26 Sep 2021 11:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion