Bollywood Devar-Bhabhi Photos: ये हैं बॉलीवुड की चर्चित देवर-भाभी की जोड़ियां, इनकी बॉन्डिंग देख आप भी चौंक उठेंगे!
Bollywood Devar-Bhabhi Photos: बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं जो अपनी भाभी के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इनमें ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), उदय चोपड़ा (Uday Chopra)समेत अन्य सेलेब्स के नाम शामिल हैं. नजर डालते हैं इन देवर-भाभी की प्यारी तस्वीरों पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशान खट्टर (Ishaan Khatter) शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई हैं. इस लिहाज से शाहिद की पत्नी मीरा ईशान की भाभी हैं. दोनों बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं और इनकी सामने आई तस्वीरों में ये देवर-भाभी से ज्यादा अच्छे दोस्त दिखाई देते हैं. मीरा ईशान से केवल एक साल बड़ी हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) के बड़े भाई रोहित धवन (Rohit Dhawan) की पत्नी का नाम जान्हवी है. रोहित और जान्हवी की शादी 2012 में हुई थी. सोशल मीडिया पर अक्सर वरुण अपनी प्यारी भाभी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. मई 2018 में जब जान्हवी पहली बार मां बनी थीं तो वरुण ने उन्हें और अपनी भतीजी के लिए पूरा घर सजाया था.
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor ) विद्या बालन (Vidya Balan) के देवर हैं. विद्या ने आदित्य के बड़े भाई सिद्धार्थ रॉय कपूर (Sidharth Roy Kapoor) से शादी की है. आदित्य और विद्या एक्टिंग फील्ड से हैं इसलिए इस देवर-भाभी की जोड़ी को बात करने का कम ही समय मिल पाता है लेकिन जब भी मौका मिलता है, इनकी बेहतरीन बॉन्डिंग सामने आती है.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) उदय चोपड़ा (Uday Chopra) की भाभी हैं. रानी ने उदय के बड़े भाई आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से 2014 में शादी की थी. रानी और उदय भी बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
ईशा देओल (Esha Deol) ने भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से 2012 में शादी की थी. भरत के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम दिवेश तख्तानी है. ईशा की अपने देवर से खूब पटती है.
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) भी देवर-भाभी हुआ करते थे. श्रीदेवी ने अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर (Boney Kapoor) से शादी की थी. कुछ साल पहले श्रीदेवी के निधन से देवर अनिल कपूर को भी तगड़ा झटका लगा था. दोनों ने कई फिल्मों में भी साथ काम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -