एक्सप्लोरर
Ishqbaaz फेम Nakul Mehta बने पापा, दिखाई बेटे की पहली झलक

1/7

नकुल ने इस खुशखबरी को अपने फैंस और परिचितों के साथ साझा भी किया है. उन्होंने बेटे के हाथों की प्यारी सी तस्वीर शेयर की.नकुल और जानकी की लव मैरिज हुई है.
2/7

वहीं शादी के 8 सालों बाद लॉकडाउन के दौरान नकुल मेहता ने गुड न्यूज़ शेयर की थी और वो उनके घर एक नए सदस्य का प्रवेश हो गया है. जो काफी स्पेशल है.
3/7

नकुल मेहता और जानकी पारेख एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. धीरे धीरे ये एक दूसरे को दिल दे बैठे और शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने 2012 में सात फेरे लिए थे.
4/7

2021 का दूसरा महीना एक्टर नकुल मेहता(Nakuul Mehta) और उनके परिवार के लिए काफी खुशियों भरा है. क्योंकि उनके घर नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंज उठी हैं. हाल ही में नकुल की पत्नी जानकी पारेख(Jankee Parekh) ने एक प्यार और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
5/7

प्रेग्नेंसी के दौरान नकुल और उनकी पत्नी जानकी के काफी फोटोज़ सामने आए थे. और उन्होंने बताया था कि वो इस फेज़ को कैसे इन्जॉय कर रहे हैं. जानकी ने बेबी बंप के साथ काफी फोटोज़ शेयर किए थे.
6/7

आपको बता दें कि नकुल मेहता के अलावा अब अनीता हसनंदानी भी जल्द ही मां बनने वाली हैं. वो पहले बच्चे को जन्म देंगी और अक्सर वो भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं.
7/7

नकुल मेहता(Nakuul Mehta) बेटे के पिता बने है. जिससे वो काफी खुश है और साथ ही उनका पूरा परिवार भी इस मौके पर खुशियां मना रहा है क्योंकि नकुल के घर में ये खुशखबरी शादी के 8 सालों के बाद आई है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion