Rashmi Desai के लिए आसान नहीं था Nandish Sandhu से डिवोर्स, झेली कई परेशानियां, अब खुलकर की इस पर बात
साल 2014 में आलम ये था कि दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2015 में इन्होंने डिवोर्स भी फाइल कर दिया था. लेकिन ये सब रश्मि देसाई के लिए आसान नहीं था. उस वक्त जो रश्मि ने झेला, महसूस किया उसके बारे में सालों बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. (Photo Credit - Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउतरन की तप्पू बनकर घर घर में छाने वालीं रश्मि देसाई(Rashmi Desai) ने अपने को एक्टर नंदिश संधू संग साल 2012 में शादी कर ली थी. ये एक लव मैरिज थी. शादी के बाद कुछ साल ठीक गुज़रे लेकिन काफी जल्दी ही दोनों में अनबन की ख़बरें आने लगी थी. (Photo Credit - Instagram)
रश्मि के मुताबिक ये फैसला दोनों ने मिलकर लिया था लेकिन इसके लिए उन्हें ही दोषी की तरह देखा गया और जज किया गया. वहीं नंदिश संधू के साथ आज के समय में उनके रिश्ते कैसे हैं इस पर भी उन्होंने बात की. (Photo Credit - Instagram)
रश्मि देसाई ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के इस कठिन दौर के बारे में बात की जिसमें उन्होंने बताया कि डिवोर्स की पूरी प्रक्रिया के दौरान वो किस ट्रॉमा से गुज़रीं. बल्कि वो इस दौरान तनाव में रहती थीं. (Photo Credit - Instagram)
ये सुनकर रश्मि काफी हैरान हुई थीं क्योंकि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. (Photo Credit - Instagram)
वहीं 2018 में रश्मि देसाई भी अरहान खान के साथ रिश्ते में थीं. बिग बॉस के घर में अरहान ने रश्मि देसाई को प्रपोज़ किया और उन्होंने उनका प्रपोज़ल स्वीकार कर लिया था लेकिन बिग बॉस के घर में ही ये खुलासा भी हुआ कि अरहान पहले से ही शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं. (Photo Credit - Instagram)
रश्मि देसाई के मुताबिक आज जब दोनों इत्तेफाक से एक दूसरे के सामने आ जाते हैं. तो झिझकने या एक दूसरे से बचने की बजाय वो खुलकर मिलते हैं. क्योंकि दोनों आज अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. लिहाज़ा दोनों को एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं है. रश्मि दिल से दिल तक, इश्क का सफेद रंग, अधूरी कहानी हमारी, नच बलिए 7 और खतरों के खिलाड़ी व बिग बॉसी सीजन 13 तक कर चुकी हैं. (Photo Credit - Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -