Jacqueline Fernandez से लेकर Alia Bhatt तक, बॉलीवुड की ये हसीनाएं हैं Cat Lovers

Alia Bhatt- आलिया भट्ट का नाम भी कैट लवर्स में शामिल है. आलिया की बिल्ली का नाम एडवर्ड है. आलिया अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एडवर्ड के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Jacqueline Fernandez- जैकलिन फर्नांडीस को भी कैट्स बहुत पसंद हैं. अक्सर वो अपनी पालतू बिल्ली के साथ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें कि जैकलिन ने अपनी बिल्ली का नाम Miu Miu रखा है.

Disha Patani- दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं. दिशा के पास तीन पेट्स हैं जिनमें एक बिल्ली और दो कुत्ते हैं. दिशा की कैट का नाम जैस्मीन है.
Kalki Koechlin- कल्कि की पालतू बिल्ली का नाम डोसा है. कल्कि डोसा के साथ अक्सर खेलती हुई नजर आती हैं.
Zareen Khan- जरीन खान भी अपने पैट्स के साथ काफी वक्त बिताती हैं. जरीन के पास कई बिल्लियां है जिनमें से एक का नाम सॉफ्टी है.
Richa Chadda- ऋचा चड्ढा PETA जैसी कई और एनिमल केयर फाउंडेशन के साथ जुड़ चुकी हैं. उनके पास भी एक बिल्ली है जिसका नाम कमली है, जिसे वो बहुत प्यार करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -