Foreign Actress In Bollywood: इन विदेशी हसीनाओं ने अपने हुस्न के जादू से किया बॉलीवुड पर कब्जा, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बॉलीवुड में हीरोइन बनने का सपना लेकर हर साल न जाने कितनी लड़कियां मुंबई पहुंचती हैं, लेकिन कुछ ही अपने सपने का साकार कर पाती हैं. हिन्दी सिनेमा में अपनी जगह बनाना इतना आसान भी नहीं है. लेकिन आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी हीरोइंस की बात करेंगे, जो सात समंदर पार से भारत आईं और बॉलीवुड पर राज करने लगीं. विदेशी होने के बावजूद इन हीरोइंस को खूब प्यार मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबको घायल कर देने वाली जैकलीन फर्नाडीज़ श्रीलंका की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2009 में मिस श्रीलंका का खिताब जीता था. जिसके बाद वो बॉलीवुड में आ गई.
कैटरीना कैफ ब्रिटिश इंडियन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'बूम' फिल्म से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'नमस्ते लंदन' से उनकी किस्मत जाग उठी. कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नादिरा को ज्यादातर नेगेटिव रोल में पसंद किया गया. उनके एक्सप्रेशन और अदाएं कमाल की थी. लेकिन शायद की किसी को पता हो कि हिन्दी सिनेमा में छाने वाली नादिरा असल में बगदाद की रहने वाली थी
मुमताज की खूबसूरती और अदाओं की दुनिया दीवानी थी. मुमताज ईरान की रहने वाली थीं, बाद में उनका परिवार भारत में आकर बस गया. लेकिन शादी के बाद मुमताज लंदन में सेटल हो गई हैं.
सलमा आगा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई लंदन से हुई. सलमा लंदन से बॉलीवुड में आईं थी. वो एक शानदार सिंगर भी हैं.
अभिनेता रणबीर कपूर के साथ सुपर हिट फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी अमेरिकन हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पहली बार रियल्टी शो बिग बॉस का हिस्सा बनीं थी. इस शो के बाद तो उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि सीधे उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए, सनी आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं.
भारतीय सिनेमा में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भी काम किया है इनमें एक नाम जेबा बख्तियार का नाम भी है. जेबा पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं उन्होंने हिना जैसी सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया
अपने जमाने की मशहूर कैबरे डांसर हैलन बर्मा की रहने वाली थीं. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उनका परिवार भारत आकर बस गया था. एक वक्त था जब हर फिल्म में उनका डांस सॉन्ग होना जरूरी माना जाता था.
'सिंह इज किंग' और 'रोबोट 2.0' जैसी फिल्मों में काम करने वाली एमी जैक्सन भी भारत से ताल्लुक नहीं रखती वो भी विदेश से बॉलीवुड में करियर बनाने आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -