Jagjit Singh Death Anniversary: जब जगजीत सिंह ने की थी प्यार में हद पार, पति से चित्रा का हाथ मांगते हुए कहा- मैं तुम्हारी पत्नी से शादी करना चाहता हूं
बॉलीवुड के फेमस गजल सिंगर जगजीत सिंह (Jagjit Singh) ने 10 साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था. जगजीत सिंह को आज भी फैंस उनकी सुरीली आवाज और मंत्र मुग्ध कर देने वाली गजलों के लिए याद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गजलों के महारथी जगजीत सिंह पर्सनल लाइफ में भी बड़े ही रोमांटिक इंसान थे. उनकी लव स्टोरी के किस्सें आज भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जगजीत सिंह जवानी में ही एक ऐसी महिला को दिल दे बैठे थे जो पहले से ही शादीशुदा थी. लेकिन कहते हैं ना प्यार अगर सच्चा हो तो रास्ते में आने वाली हर मुश्किल आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ जगजीत सिंह के साथ. आइए जानते हैं पूरा किस्सा.........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ साल पहले, चित्रा ने इस बारे में बात की थी कि कैसे वो जगजीत से मिली थी. 1967 में अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए, चित्रा ने कहा, “मैं उनसे एक म्यूजिक निर्देशक की रिकॉर्डिंग के दौरान मिली थी. जगजीत जी के साथ मेरी पहली याद ये थी कि जैसे ही मैंने दरवाजा खोला, उन्होंने अपना हाथ उस पर टिका दिया. चित्रा ने बताया कि वो पहले उनके साथ गाना नहीं गाना चाहती थी क्योंकि उन्हें जगजीत सिंह की आवाज काफी भारी लगी थी.
जगजीत सिंह और चित्रा की मुलाकात तब हुई थी जब चित्रा अपने पति से अलग हो चुकी थी. पहले पति से चित्रा की एक बेटी है जिसका नाम मोनिका है. वहीं जगजीत सिंह चित्री से मिलते ही उन्हें अपना दिल दे बैठे तो, और जैसे ही उन्होंने चित्रा से शादी की बात की तो चित्रा ने इनकार कर दिया.
इसके बाद जगजीत ने हार नहीं मानी और अपने प्यार को पाने के लिए चित्रा के पति के पास गए. वहां जाकर उन्होंने कहा, मैं आपकी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं. फिर दोनों की शादी हो गई.
जगजीत सिंह ने अपने करियर में तुमको देखा तो ये ख्याल आया, होठों से छूलो, तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो, झुकी झुकी सी नजर जैसी कई यादगार गजलें गाई हैं. जो आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं.
जगजीत सिंह को 2003 में उनकी कला के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. फिर साल 2011 में ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -