इधर चली मैं उधर चली: कोई जिम तो कोई सलून, दिनभर यहां Spot हुए तमाम Bollywood Celebs
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर(Anil Kapoor) एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका झक्कास लुक दिखा, हाल ही में वो जुग जुग जियो की शूटिंग कर चंडीगढ़ से लौटे थी. इस फिल्म में नीतू कपूर भी नज़र आएंगी. वहीं रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. रश्मिका ने ब्लैक जैकेट और ब्लू जींस पहनी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाह्ववी कपूर और अनन्या पांडे भी जिम के बाहर स्पॉट की गई. अनन्या बीती रात दीपिका पादुकोण के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी पहुंची थीं वो भी करण जौहर के साथ. इस दौरान वो व्हाइट आउटफिट मे दिखी थीं और काफी खूबसूरत भी लग रही थीं.
श्रद्धा कपूर(Shraddha kapoor) आज मुंबई के खार स्थित kromakay salon के बाहर स्पॉट की गई. इस दौरान उन्होंने ब्लू जींस और ग्रीन टॉप पहना हुआ था. व्हाइट कलर के लॉन्ग बैग के साथ उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था.
कार्तिक आर्यन ताबड़तोड़ शूटिंग कर रहे हैं आज भी शूटिंग लोकेशन पर ही वो स्पॉट किए गए. बढ़े हुए बाल कार्तिक पर काफी सूट कर रहे हैं और यकीनन ये उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का लुक है. कुछ दिनों पहले कार्तिक ने धमाका के सेट से वीडियो भी शेयर किया था.
मल्लिका सहरावत भी बांद्रा के एक रेस्ट्रोरेंट में स्पॉट हुई. डार्क ऑरेंज कलर के आउटफिट में मल्लिका पहले जितनी ही कमाल लगीं. उन्होंने फोटोग्राफर्स को भी खूब पोज़ दिए.
ओ माय गॉड...देखिए ज़रा नोरा फतेही(Nora Fatehi) की खूबसूरती. लेकिन मैडम इतनी सज धज कर आ कहां से रही हैं. नोरा आज फिल्ममेकर रमेश तौरानी के घर पर स्पॉट की गई. हो सकता है उनकी आने वाली फिल्म में नोरा नज़र आए.
सुपरफिट मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) योगा क्लास जाने के लिए निकलीं. इस दौरान वो ब्लू योगा आउटफिट में दिखीं. उन्होने ऊपर से ग्रे टॉप डाला हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -