एक्सप्लोरर
Jai Bhanushali बने घर में एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट, घर के जंगल को देख उड़े होश, बिताने होंगे यहीं पर दिन

जय भानुशाली (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

बिग बॉस 15 में एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं जय भानुशाली. जय भानुशाली का नाम काफी समय से बिग बॉस के संभावित कंटेस्टेंट की लिस्ट में था और उन्होंने घर में एंट्री भी ले ली है.
2/6

घर में सलमान खान पहले से ही मौजूद थे. जिन्होंने जय भानुशाली को खुद पूरे घर में घुमाया.
3/6

घर में घुसते ही जय भानुशाली सीधे बेडरूम में पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले खुद के लिए सिंगल बेड अलॉट कर लिया. वहीं जब जय भानुशाली से पूछा गया कि वो खुद को जंगल का कौन सा जानवर मानते हैं तो उन्होंने जवाब दिया- शेर.
4/6

हालांकि घर के मेन हिस्से में एंट्री से पहले सभी कंटेस्टेंट को जंगल में रहना होगा. जय भानुशाली टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है. वो कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं और कई रियलिटी शो को जज भी कर चुके हैं.
5/6

वहीं जय भानुशाली के बाद एंट्री लेने वाले दूसरे कंटेस्टेंट थे विशाल कोटियान. जो टेलीविजन एक्टर हैं.
6/6

विशाल कोटियान 1998 से एक्टिंग कर रहे हैं. वो दिल विल प्यार व्यार, दिल है फिर भी हिंदुस्तानी, ऐसा देश है मेरा, देवों के देव महादेव, अकबर बीरबल में नजर आ चुके हैं.
Published at : 02 Oct 2021 10:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
