250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान
![250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/e3d5023ba6bde78700a25c91d83acdc63468a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
साउथ सिनेमा के बड़े स्टार सूर्या (Suriya) इन दिनों खासी चर्चाओं में हैं. असल में सूर्या की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जय भीम’ विवादों में आ गई है. फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसके कुछ सीन्स को लेकर दर्शकों ने आपत्ति जताई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वन्नियार समुदाय ने ख़ास तौर पर फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है. वन्नियार समुदाय का कहना है कि इस फिल्म से उनकी प्रतिष्ठा पर बट्टा लगाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/ef3e764ba567d481eb024ac2eb73817616af9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बहरहाल, आज हम आपको फिल्म ‘जय भीम’ से जुड़ी कंट्रोवर्सी नहीं बल्कि एक्टर सूर्या के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हां, साल 1975 में जन्मे सूर्या ने साल 1997 में आई थ्रिलर फिल्म ‘Nerrukku Ner’ से ग्लैमर जगत में डेब्यू किया था. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
![250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Jai Bhim स्टार Suriya, एक फिल्म की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/e2df733a239604ff7cb96990ac5258e8179ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
बात यदि सूर्या की नेटवर्थ की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर 250 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. ख़बरों की मानें तो सूर्या प्रति फिल्म 35-40 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं. एक्टर की कमाई का मुख्य जरिया ना सिर्फ उनकी फ़िल्में हैं बल्कि प्रोडक्शन हाउस 2 डी एंटरटेनमेंट, टीवी होस्टिंग और अन्य ब्रांड इंडोर्समेंट इसमें शामिल है.
आपको बता दें कि एक्टर सूर्या को रोड ट्रिप्स पर जाने और कैम्पिंग करने का भी शौक है. एक्टर के पास मौजूद गाड़ियों में टोयोटा की फोर्च्युनर, जागुआर एक्सऍफ़, ऑडी ऐ 7, मर्सिडीज बेंज एम.एल क्लास और ऑडी क्यू 7 आदि शामिल है.
बात यदि सूर्या को मिले अचीवमेंट्स की करें तो एक्टर को 3 बार तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका है. वहीं, एक्टर को 3 फिल्म फेयर अवार्ड्स साउथ भी मिल चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -