ऐसी है Jai Bhim के एक्टर Suriya की लाइफस्टाइल, एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं 40 करोड़ रुपये!
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) के चलते विवादों में आए एक्टर सूर्या (Suriya) लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जय भीम’ से जुड़ा विवाद अभी थमा नहीं है, इस बीच एक्टर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने दुबई रवाना हो चुके हैं. ख़बरों की मानें तो सूर्या अपनी वाइफ ज्योतिका (Jyotika) और दोनों बच्चों के साथ दुबई पहुंचे हुए हैं और दो हफ़्तों के बाद ही भारत लौटेंगे. इस बीच आइए हम आपको बताते हैं ‘जय भीम’ के एक्टर सूर्या से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर सूर्या ने ग्लैमर जगत में कदम फिल्म ‘Nerrukku Ner’ से रखा था. साल 1997 में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. साथ ही बतौर एक्टर सूर्या के काम को भी लोगों ने खूब सराहा था.
सूर्या, आज साउथ सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ की कई चर्चित फिल्मों में नज़र आ चुके सूर्या की नेटवर्थ आज की तारीख में 250 करोड़ रुपए के आस-पास है. एक्टर खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं जिसका नाम 2डी एंटरटेनमेंट है.
सूर्या की कमाई का मुख्य हिस्सा फिल्मों से होने वाली कमाई, प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. ख़बरों की मानें तो सूर्या एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या को ट्रेवलिंग का बेहद शौक है और एक्टर रोड ट्रिप्स पर जाना बेहद पसंद करते हैं. बात यदि सूर्या की गाडी के काफिले की करें तो एक्टर के पास फॉरच्यूनर से लेकर जागुआर, ऑडी और मर्सिडीज आदि की कारें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -