Bollywood Stars Home: 2021 में इन बॉलीवुड सितारों ने खरीदे महंगे घर, कीमत 60 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक!
बात कुछ ऐसे स्टार्स की जिन्होंने इस साल करोड़ों रुपये के घर खरीदे हैं. इन स्टार्स में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) जैसे स्टार्स शामिल हैं. आइए एक नजर देखते हैं कि इन स्टार्स ने कहां और कितने के घर खरीदे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor): एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इसी साल जुहू जैसे पॉश इलाके में घर खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर की कीमत 39 करोड़ कर आस-पास बताई जा रही है.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan): मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन ने भी जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर तीन पेंट हाउस खरीदे हैं. खबरों की मानें तो इस प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ रुपये के करीब है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan): साल 2021 में प्रॉपर्टी खरीदने वाले स्टार्स की लिस्ट में महानायक का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने भी इस साल मुंबई के ओशिवारा में 31 करोड़ रुपये कीमत का एक डुप्लेक्स खरीदा है.
अजय देवगन (Ajay Devgn): प्रॉपर्टी खरीदने वाले स्टार्स की लिस्ट में अजय देवगन का नाम भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ने साल 2021 में जुहू में एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीदी है. इस प्रॉपर्टी की कीमत 60 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana): एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी साल 2021 में प्रॉपर्टी में निवेश किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान ने पंचकुला, चंडीगढ़ में 9 करोड़ रुपये कीमत का एक घर खरीदा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -