एक्सप्लोरर
Janhvi Kapoor Revelation: जाह्नवी कपूर का खुलासा, पिता बोनी कपूर से झूठ बोलकर ले लिया था इतना बड़ा फैसला
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/dcd4259329aac147020f585fce4eb4c9_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर
1/5
![Janhvi Kapoor Opened Up About Father: जाह्नवी कपूर (Janvhi Kapoor) यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) और अपने ज़माने की पहली लेडी सुपरस्टार रहीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी हैं. एक इंटरव्यू में जाह्नवी (Janhvi) से पूछा गया था कि वो एक चीज़ क्या है जो उनके पेरेंट्स ने फेस नहीं की लेकिन उन्हें फेस करनी पड़ रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/ae414d3114af7cfe30d28365cd9c3fade5cb5.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Janhvi Kapoor Opened Up About Father: जाह्नवी कपूर (Janvhi Kapoor) यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) और अपने ज़माने की पहली लेडी सुपरस्टार रहीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी हैं. एक इंटरव्यू में जाह्नवी (Janhvi) से पूछा गया था कि वो एक चीज़ क्या है जो उनके पेरेंट्स ने फेस नहीं की लेकिन उन्हें फेस करनी पड़ रही है.
2/5
![इस सवाल के जवाब में जाह्नवी ने कहा था, मेरे हिसाब से सोशल मीडिया एक ऐसी चीज़ है जिससे उनका सामना कभी नहीं हुआ था. सोशल मीडिया ने हर एक्टर और ऑडियंस के इंटरेक्शन के डायनामिक्स को पूरी तरह चेंज कर दिया है. बेशक इसके फायदे भी हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने हिसाब से चीज़ें तय कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही निगेटिव पक्ष भी है जिसमें ट्रोलिंग और बॉयकॉटिंग भी शामिल है जिसमें हम सभी एक्टर्स को दो-चार होना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/eac925e0a9022c1a588f56d8b3cb8b104e627.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस सवाल के जवाब में जाह्नवी ने कहा था, मेरे हिसाब से सोशल मीडिया एक ऐसी चीज़ है जिससे उनका सामना कभी नहीं हुआ था. सोशल मीडिया ने हर एक्टर और ऑडियंस के इंटरेक्शन के डायनामिक्स को पूरी तरह चेंज कर दिया है. बेशक इसके फायदे भी हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने हिसाब से चीज़ें तय कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही निगेटिव पक्ष भी है जिसमें ट्रोलिंग और बॉयकॉटिंग भी शामिल है जिसमें हम सभी एक्टर्स को दो-चार होना पड़ता है.
3/5
![जाह्नवी ने इस दौरान अपनी डेटिंग लाइफ के राज भी खोले. उन्होंने कहा, मैं जब तक सामने वाले में इंटरेस्ट नहीं दिखाती जब तक मैं श्योर ना हो जाऊं कि वो मुझमें इंट्रेस्टेड है. अगर वो इंट्रेस्टेड होगा तो ही मैं उसे हिंट्स देती हूं.मैं शाय नेचर की हूं और रिलेशन में अपनी ओर से कोई पहल कभी नहीं करती हूं. जाह्नवी ने इस इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर से एक बार झूठ बोला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/48790c30bc07c339205ac9ef2e7fa0e4b29a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी ने इस दौरान अपनी डेटिंग लाइफ के राज भी खोले. उन्होंने कहा, मैं जब तक सामने वाले में इंटरेस्ट नहीं दिखाती जब तक मैं श्योर ना हो जाऊं कि वो मुझमें इंट्रेस्टेड है. अगर वो इंट्रेस्टेड होगा तो ही मैं उसे हिंट्स देती हूं.मैं शाय नेचर की हूं और रिलेशन में अपनी ओर से कोई पहल कभी नहीं करती हूं. जाह्नवी ने इस इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर से एक बार झूठ बोला था.
4/5
![जाह्नवी ने कहा, मैंने एक बार पापा से झूठ बोला कि मैं फिल्म देखने जा रही हूं. इसके बाद मैं उन्हें बिना बताये लास वेगास चली गई. वहां मैं पूरा दिन घूमी और फ्लाइट पकड़कर सुबह अपने घर पहुंच गई.पापा को इस बारे में कोई भनक नहीं लगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/89d0974aa465b9697c16f188a1a31946b6661.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी ने कहा, मैंने एक बार पापा से झूठ बोला कि मैं फिल्म देखने जा रही हूं. इसके बाद मैं उन्हें बिना बताये लास वेगास चली गई. वहां मैं पूरा दिन घूमी और फ्लाइट पकड़कर सुबह अपने घर पहुंच गई.पापा को इस बारे में कोई भनक नहीं लगी थी.
5/5
![मालूम हो जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब जल्द ही उन्हें दोस्ताना 2, मिली और गुड लक जैरी जैसी फिल्मों में देखा जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/a3a556d2f11c5f2b6827f773faee50c01b37b.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मालूम हो जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखा था. अब जल्द ही उन्हें दोस्ताना 2, मिली और गुड लक जैरी जैसी फिल्मों में देखा जाएगा.
Published at : 03 May 2022 08:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)