एक्सप्लोरर
साड़ी में खूब कहर ढाती हैं श्रीदेवी की लाडली Janhvi Kapoor, चांदनी की दिखती है झलक
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04012043/22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![हालांकि अभी तक फिल्मों में उन्हें साड़ी में नहीं देखा गया है. धड़क के आखिरी एक आध सीन में बमुश्किल वो साड़ी में नज़र आई थीं. लेकिन अब तक वो साड़ी में ज्यादा नज़र नहीं आईं. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04012104/67440950_514623335941089_506648121703746686_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि अभी तक फिल्मों में उन्हें साड़ी में नहीं देखा गया है. धड़क के आखिरी एक आध सीन में बमुश्किल वो साड़ी में नज़र आई थीं. लेकिन अब तक वो साड़ी में ज्यादा नज़र नहीं आईं. (Source - Instagram)
2/8
![सिर्फ साड़ी ही नहीं जाह्रवी कपूर के ब्लाउज़ के डिज़ाइन भी काफी अलग होते हैं जिन्हें आप भी कॉपी कर सकते हैं. चाहे स्लीवलेस हो या फिर हाफ स्लीव. या फिर बैकलेस. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04012043/22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ साड़ी ही नहीं जाह्रवी कपूर के ब्लाउज़ के डिज़ाइन भी काफी अलग होते हैं जिन्हें आप भी कॉपी कर सकते हैं. चाहे स्लीवलेस हो या फिर हाफ स्लीव. या फिर बैकलेस. (Source - Instagram)
3/8
![खास बात ये है कि कई मौकों पर जाह्रवी में उनकी मां श्री देवी की झलक भी दिखाई देती हैं खासतौर से इस व्हाइट साड़ी में. इसे देखकर बड़े पर्दे की चांदनी की याद आ जाती है. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04222906/janhvi-kapoor-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये है कि कई मौकों पर जाह्रवी में उनकी मां श्री देवी की झलक भी दिखाई देती हैं खासतौर से इस व्हाइट साड़ी में. इसे देखकर बड़े पर्दे की चांदनी की याद आ जाती है. (Source - Instagram)
4/8
![यूं तो जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) एक एक्ट्रेस हैं इसीलिए उन्हें हर तरह के आउटफिट्स पहनने पड़ते हैं. लेकिन जब जब वो साड़ी में नज़र आईं तो उनकी खूबसूरती का ज़िक्र शब्दों का करना मुश्किल हो जाता है. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04222825/janhvi-kapoor-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) एक एक्ट्रेस हैं इसीलिए उन्हें हर तरह के आउटफिट्स पहनने पड़ते हैं. लेकिन जब जब वो साड़ी में नज़र आईं तो उनकी खूबसूरती का ज़िक्र शब्दों का करना मुश्किल हो जाता है. (Source - Instagram)
5/8
![जाह्ववी का ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल दूसरी लड़कियों के लिए स्टाइल गोल भी सेट करता है. आप चाहे शादीशुदा हो या फिर कुंवारी जाह्रवी की साड़ी स्टाइल सभी के लिए परफेक्ट है. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04222805/janhvi-kapoor-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्ववी का ये साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल दूसरी लड़कियों के लिए स्टाइल गोल भी सेट करता है. आप चाहे शादीशुदा हो या फिर कुंवारी जाह्रवी की साड़ी स्टाइल सभी के लिए परफेक्ट है. (Source - Instagram)
6/8
![और ऊपर से जाह्रवी की अदाएं. मानो सोने पे सुहागा. हर फोटो में जाह्रवी का स्टाइल देखने लायक है. फिर चाहे वो फोटोशूट की तस्वीर हो या फिर किसी इवेंट की. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04222723/janhvi-kapoor-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
और ऊपर से जाह्रवी की अदाएं. मानो सोने पे सुहागा. हर फोटो में जाह्रवी का स्टाइल देखने लायक है. फिर चाहे वो फोटोशूट की तस्वीर हो या फिर किसी इवेंट की. (Source - Instagram)
7/8
![जाह्रवी कपूर(Janhvi Kapoor) जब भी किसी भी स्टाइल की साड़ी पहनती हैं तो उसे बड़ी खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. और यही उनके कॉन्फिडेंस को दिखाता है. वो साड़ी को स्टाइल स्टेंटमेंट बना देती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/04222704/janhvi-kapoor-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्रवी कपूर(Janhvi Kapoor) जब भी किसी भी स्टाइल की साड़ी पहनती हैं तो उसे बड़ी खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं. और यही उनके कॉन्फिडेंस को दिखाता है. वो साड़ी को स्टाइल स्टेंटमेंट बना देती हैं.
8/8
![जाह्रवी की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि उन्हें साड़ी से काफी प्यार है और वो इस ट्रेडिशनल वियर को काफी स्टाइल से पहन कर इस ड्रेस के मायने ही बदल देती हैं. (Source - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/15140745/Diwali-2020-Janhvi-Kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्रवी की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि उन्हें साड़ी से काफी प्यार है और वो इस ट्रेडिशनल वियर को काफी स्टाइल से पहन कर इस ड्रेस के मायने ही बदल देती हैं. (Source - Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)