जब पिता Boney Kapoor से झूठ बोलकर चोरी-छुपे विदेश चली गई थीं Janhvi Kapoor, खुद बताया था ये सीक्रेट
जान्हवी कपूर(Janvhi Kapoor) यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर और अपने ज़माने की पहली लेडी सुपरस्टार रहीं दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं. एक इंटरव्यू में जान्हवी से पूछा गया था कि वो एक चीज़ क्या है जो उनके पेरेंट्स ने फेस नहीं की लेकिन उन्हें फेस करनी पड़ रही है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सवाल के जवाब में जान्हवी ने कहा था, मेरे हिसाब से सोशल मीडिया एक ऐसी चीज़ है जिससे उनका सामना कभी नहीं हुआ था. सोशल मीडिया ने हर एक्टर और ऑडियंस के इंटरेक्शन के डायनामिक्स को पूरी तरह चेंज कर दिया है. बेशक इसके फायदे भी हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने हिसाब से चीज़ें तय कर सकते हैं लेकिन इसके साथ ही निगेटिव पक्ष भी है जिसमें ट्रोलिंग और बॉयकॉटिंग भी शामिल है जिसमें हम सभी एक्टर्स को दो-चार होना पड़ता है.
जान्हवी ने इस दौरान अपनी डेटिंग लाइफ के राज ही खोले. उन्होंने कहा मैं जब तक सामने वाले में इंटरेस्ट नहीं दिखाती जब तक मैं श्योर ना हो जाऊं कि वो मुझमें इंट्रेस्टेड है. अगर वो इंट्रेस्टेड होगा तो ही मैं उसे हिंट्स देती हूं.मैं शाय नेचर की हूं और रिलेशन में अपनी ओर से कोई पहल कभी नहीं करती हूं. जान्हवी ने इस इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर से एक बार झूठ बोला था.
जान्हवी ने कहा, मैंने एक बार पापा से झूठ बोला कि मैं फिल्म देखने जा रही हूं. इसके बाद मैं उन्हें बिना बताये लास वेगास चली गई. वहां मैं पूरा दिन घूमी और फ्लाइट पकड़कर सुबह अपने घर पहुंच गई.पापा को इस बारे में कोई भनक नहीं लगी थी.
इस साल जान्हवी फिल्म 'रूही' में नजर आ चुकी हैं. उनकी अगली फिल्मों में दोस्ताना 2 और गुड लक जैरी जैसी फ़िल्में शामिल हैं.जान्हवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -