Janhvi Kapoor Red Outfits: सुर्ख लाल लिबास में जब-जब सामने आईं खूबसूरत जाह्नवी कपूर, एक टक देखते रह गए लोग
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने अलग अंदाज और एक्टिंग के चलते बहुत छोटी उम्र में फैंस की चहेती बन चुकी हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जाह्नवी अपने अलग-अलग लुक के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं. हालांकि, सुर्ख लाल कलर में उन्हें सबसे ज्यादा बार देखा गया है. चलिए दिखाते हैं अदाकारा की वह तस्वीरें, जब-जब उन्हें रेड आउटफिट्स (Janhvi Kapoor Red Outfits) में देखा गया...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए-नए अवतार से फैंस का दिल कायल करने वाली जाह्नवी कपूर की यह तस्वीर एक फोटोशूट के दौरान की है, जिसमें उन्होंने हाई स्लिट रेड ड्रेस पहना हुआ है.
जाह्नवी की यह तस्वीर किसी अवॉर्ड फंक्शन की है. इसमे उन्होंने ऑफ शोल्डर रेड शिमरी गाउन के साथ डायमंड स्टड और रेड लिपस्टिक लगा रखी है. इसके अलावा उन्होंने हेयर बन बनाया हुआ.
रेड बैकलेस गाउन में जाह्नवी किसी कयामत से कम नहीं लग रही हैं. उनकी अदाएं देख जाहिर है फैंस भी क्लीन बोल्ड हो गए होंगे.
जाह्नवी की यह तस्वीर एक मैगजीन के कवर में भी फीचर की जा चुकी है. इसमें उन्होंने मैरून सीक्विन कट-आउट डिजाइनर ड्रेस पहना हुआ है.
यहां जाह्नवी ने रेड कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बला की हसीन दिख रही हैं. खुले घुंघराले बाल में चमकती साड़ी से लिप्टी जाह्नवी की तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.
एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए जाह्नवी ने यह अटायर पहना था. रेड स्लिट गाउन में एक्ट्रेस की बलखाती अदाएं देखने लायक हैं.
एक सेलिब्रिटी पार्टी फंक्शन में जाह्नवी कपूर ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहना था, जिसकी तस्वीरें बाद में खुद उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -