Bigg Boss 14 के घर से बाहर आते ही Jasmin Bhasin दोस्तों के साथ डिनर करते हुईं स्पॉट, देखें फोटोज
जैस्मिन और भारती की दोस्ती काफी पुरानी है. शो खतरा-खतरा-खतरा में दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया था. वहीं जैस्मिन, हर्ष लिंबाचिया को भी अपना करीबी दोस्त मानती हैं. खतरों के खिलाड़ी में उनकी हर्ष संग बेहतरीन जुगलबंदी दिखी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोज में देखा जा सकता है कि जैस्मिन ने जुहू के Estell रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की और क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. फोटोज में सभी ने कैजुअल आउटफिट कैरी किया हुआ है. एक तरफ जैस्मिन वाइट टॉप में स्टाइलिश लग रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ भारती भी ब्लैक टॉप में जंच रही हैं.
बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर से बेघर होने के बाद जैस्मिन (Jasmin Bhasin) अपने करीबी दोस्तों से मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. हाल ही में जैस्मिन देर रात भारती सिंह, पुनीत पाठक के साथ अपने सभी क्लोज फ्रेंड संग मिलकर डिनर करते स्पॉट हुईं. काफी समय के बाद अपने दोस्तों से मिलने के बाद जैस्मिन भसीन की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था.
'बिग बॉस 14' से इविक्ट होने के बाद जैस्मिन भसीन पहली बार मीडिया के सामने आईं. उनकी स्माइल देखते ही बन रही है. एविक्शन के दौरान बुरी तरह टूटी जैस्मिन अब एन्जॉय कर रही हैं. वे अपने खास दोस्तों संग पार्टी कर रही हैं.
महीनों बाद अपने दोस्तों से मिलकर जैस्मिन भसीन बहुत खुश नज़र आईं. जैस्मिन ने भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ जमकर पोज दिए. जश्न में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया और पुनीत की पत्नी निधि भी शामिल दिखे. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -