Bigg Boss से एविक्ट होने के बाद मुंबई के वर्सोवा में स्पॉट हुईं Jasmine Bhasin, शो में रीएंट्री पर हो रही है चर्चा
जैस्मिन के साथ रुबिना दिलैक, अली गोनी और अभिनव शुक्ला नॉमिनेट थे. लेकिन इन चारों मे से सबसे कम वोट जैस्मिन को मिले इसीलिए वो घर से बाहर हुईं. वहीं अब सोशल मीडिया पर उनकी री एंट्री की बातें भी हो रही हैं. हालांकि इसके चांस कम ही लगते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिग बॉस 14 की चर्चित कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन शो से बाहर होने के बाद आज मुंबई के वर्सोवा में स्पॉट की गईं. इस दौरान वो पिंक कलर की कुर्ती में नज़र आईं. मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखीं जैस्मिन भसीन ने पैपराज़ी को पोज़ भी दिए.
बिग बॉस 14 में 99 दिन घर में बिताकर अब बाहर आने के बाद जैस्मिन खुली हवा में सांस ले रही हैं. आज वो मुंबई में काम से निकलीं तो पैपराज़ी ने उन्हें स्पॉट किया और उन्होंने भी खूब फोटो क्लिक करवाए. बीते हफ्ते ही जैस्मिन कम वोटों के चलते घर से बेघर हुई हैं.
बिग बॉस के शो में अपने एटिट्यूड के साथ साथ जैस्मिन ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. उन्होंने घर में जो आउटफिट पहने वो घर के बाहर दर्शकों को खूब पसंद आए.
उनके ड्रेसिंग स्टाइल की खूब तारीफें हुईं. ट्रेडिशनल अटायर से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक जैस्मिन ने अपने हर अंदाज़ से अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. हालांकि वो ये शो जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं लेकिन अब वो घर से बाहर आकर अपनी लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं.
बिग बॉस के घर में जैस्मिन ने हर टास्क में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वो खूब एक्टिव रहीं, राखी के साथ उनका विवाद पूरे हफ्ते छाया रहा था. लेकिन फिर भी बीते हफ्ते वो शो से बाहर हो गईं. और उनकी एक्ज़िट के दौरान खुद सलमान खान भी भावुक नज़र आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -