Republic Day 2022 Special: गणतंत्र दिवस पर जरूर देखें ये वेब सीरीज, देशभक्ति के जज्बे से भर जाएगा आपका दिल
Web Series On Republic Day: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) पर हर साल कई फिल्में रिलीज (Movie Release) होती हैं जिसमें देशभक्ति का एंगल देखने को मिलता है. लेकिन अब जमाना ओटीटी (OTT) का है. ऐसे में दर्शक वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस गणतंत्र दिवस आप फैमली मैन (The Family Man), भौकाल 2 (Bhaukaal 2) जैसी वेब सीरीज (Web Series) देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोस्टेज में एक ऐसे डॉक्टर की कहानी को दिखाया गया है जिसे बेहद ही कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ता है, जब उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है.
जीत की जिद शो में भारतीय सेना के पूर्व मेजर की जर्नी को बखूबी दिखाया गया है. जो कभी हार न मानने वाले रवैये से असंभव को भी संभव कर देता है.
'पी ओ डब्ब्लू बंदी युद्ध के' रहस्य और रोमांच से भरा शो है. इस शो की कहानी 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है.
के के मेनन की वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के दो सीजन आ चुके हैं. आपके मन में भी इस सीरीज को देख देश के लिए गर्व होगा.
मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की वेब सीरीज द फैमिली मैन देशभक्ति से भरपूर है. अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. दोनों सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया.
बोस में राजकुमार राव ने सुभाष चंद्र बोस की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें आधा गंजा होना पड़ा था और अपना वजन भी बढ़ाना पड़ा था.
मोहित रैना की वेब सीरीज भौकाल के भी 2 सीजन आ चुके हैं. ये सीरीज सच्चा घटना पर आधारित है. इसमें आपको देशभक्ति की ऐसी सच्ची घटना देखने को मिलेगी जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे.
द फॉरगेटन आर्मी आपको देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -